प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी मुम्बई : वानखेड़े स्टेडियम के मैदान में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा मुकाबला, अंकतालिका में गुजरात तीसरे नंबर पर

प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए कड़ा मुकाबला

प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी मुम्बई : वानखेड़े स्टेडियम के मैदान में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा मुकाबला, अंकतालिका में गुजरात तीसरे नंबर पर

अंक तालिका के अनुसार गुजरात 10 मैचों में से 7 मैच में जीत हासिल कर 14 अंक के साथ चौथे नंबर है

मुंबई। लगातार 6 जीत से उत्साहित पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 56वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह पक्की करने वानखेड़े स्टेडियम के मैदान में उतरेगी। अंक तालिका के अनुसार गुजरात 10 मैचों में से 7 मैच में जीत हासिल कर 14 अंक के साथ चौथे नंबर है, वहीं मुंबई इंडियंस 11 मैचों में से सात जीत के साथ 14 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। गुजरात का रनरेट 0.867 है, वहीं मुंबई का रनरेट गुजरात से बेहतर होने के साथ 1.274 है। दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुम्बई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अपनी चैंपियनशिप लय फिर से हासिल कर ली है। उन्होंने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराया था और अपने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत के साथ अपने घरेलू मैदान पर दबदबा बनाया है। यहां जीत से न केवल गुजरात से इस सीजन में मिली हार का बदला चुकाया जा सकेगा, बल्कि वे अंक तालिका में शीर्ष पर भी पहुंच जाएंगे। इसके विपरीत कमजोर गेंदबाजी आक्रमण से जूझ रही शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर 38 रन की जीत के बावजूद प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति और सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की खराब फॉर्म के कारण मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के सामने कमजोर दिख रही है।

रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए जहां बल्लेवाजी से मोर्चा संभाला है, वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट की तिकड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कर्ण शर्मा की स्पिन भी बीच के ओवरों में काफी उपयोगी साबित हुई है। गुजरात को गिल और साई सुदर्शन पर मजबूत शुरुआत का भरोसा है। जोस बटलर, वाशिंगटन सुंदर और शाहरुख खान मध्यक्रम को मजबूती प्रदान कर रहे। हालांकि, उनके गेंदबाजों को वानखेड़े की सपाट और बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। गुजरात ने एमआई के खिलाफ अपने पिछले पांच मुकाबलों में से चार जीते हैं, लेकिन फॉर्म और परिस्थितियां घरेलू टीम के पक्ष में हैं। मैच में टॉस की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। ऐसा देखा गया है कि टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं।

 

Read More ग्राम पंचायतों के मुख्यालय बदलने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई