नेशनल स्कूली कबड्डी पहली बार जयपुर में

44 टीमें हिस्सा लेंगी

नेशनल स्कूली कबड्डी पहली बार जयपुर में

राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में एसजीएफआई से सम्बद्ध 44 इकाइयों की टीमें हिस्सा लेंगी। छह दिवसीय इस आयोजन में 528 खिलाड़ी और 132 अधिकारी हिस्सा लेने आ रहे हैं।

खेप्र/नवज्योति, जयपुर। 67वीं नेशनल स्कूल अंडर-17 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 3 से 8 जनवरी तक जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में देशभर से पांच सौ से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा (मुख्यालय) जयपुर राजेन्द्र शर्मा हंस और मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा अग्रवाल ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) ने पहली बार कबड्डी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी राजस्थान को सौंपी है और इसके आयोजन का जिम्मा निदेशक शिक्षा विभाग की ओर से जयपुर के नाहरी का नाका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को सौंपा गया है। 

44 टीमें हिस्सा लेंगी
राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में एसजीएफआई से सम्बद्ध 44 इकाइयों की टीमें हिस्सा लेंगी। छह दिवसीय इस आयोजन में 528 खिलाड़ी और 132 अधिकारी हिस्सा लेने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हवामहल विधायक बाल मुकुन्दाचार्य भी मेजबानों में शामिल हैं। मेहमान टीमों को बेसिक मॉडल और गांधीनगर स्कूल में ठहराया जाएगा, जबकि उनके भोजन की व्यवस्था एसएमएस स्टेडियम में की गई है। 

लीग कम नॉक आउट आधार पर होंगे मैच
शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों को आठ पूल में रखा गया है। प्रतियोगिता के मुकाबले लीग कम नॉक आउट आधार पर खेले जाएंगे। प्रत्येक पूल की विजेता टीम नॉकआउट दौर में पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि सभी मैच एसएमएस इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसके लिए दो कोर्ट्स बनाए गए हैं। सुषमा अग्रवाल के अनुसार विजेता, प्रथम व द्वितीय रनरअप टीमों के साथ-साथ टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, रैडर और कैचर को भी नगद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस अवसर पर एडीओ अशोक कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे। 

दूसरी बार हो रही है राष्ट्रीय प्रतियोगिता
मेजबान स्कूल के शारीरिक शिक्षक विष्णु शर्मा के अनुसार राजस्थान में राष्ट्रीय प्रतियोगिता दूसरी बार जयपुर में हो रही है। इससे पहले 90 के दशक में जयपुर में ही स्कूली नेशनल बास्केटबॉल का आयोजन किया गया। तब राजस्थान ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प