राष्ट्रीय खेल : राजस्थान की महिलाओं ने कबड्डी में जीता कांस्य, हरचरण ने जीता स्वर्ण पदक

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के लिए स्वर्ण पदक जीता 

राष्ट्रीय खेल : राजस्थान की महिलाओं ने कबड्डी में जीता कांस्य, हरचरण ने जीता स्वर्ण पदक

राजस्थान की महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कबड्डी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

जयपुर। हरचरण सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुष वर्ग के 109 किलोग्राम की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के लिए स्वर्ण पदक जीता। वही राजस्थान की महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कबड्डी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

राजस्थान अब तक 5 स्वर्ण, 2 रजत व 12 कांस्य पदक सहित 19 पदक जीत पदक तालिका में ग्यारहवें स्थान पर  है। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 17 स्वर्ण, 9 रजत व 7 कांस्य सहित 33 पदकों के साथ शीर्ष पर काबिज है। महाराष्ट्र 15 स्वर्ण, 23 रजत व 17 कांस्य सहित 55 पदकों के साथ दूसरे  व कर्नाटक 15 स्वर्ण, 9 रजत व इतने ही कांस्य पदक सहित 33 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है।  हरचरण सिंह ने पुरुषों की 109 किलोग्राम श्रेणी में हिस्सा लेते हुए कुल 347 किलोग्राम वजन उठा स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। 

स्रैच में सर्वाधिक वजन उठाने वाले खिलाड़ी बने :

राजस्थान वेटलिफ्टिंग टीम के कोच मदनलाल शर्मा के अनुसार हरचरण ने स्रैच में 160 किलोग्राम वजन और क्लीन एंड जर्क में 187 किलोग्राम वजन उठाकर भारोत्तोलन में पहला और राजस्थान के लिए पांचवा स्वर्ण पदक हासिल किया। राजस्थान वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव रवि शर्मा ने बताया कि हरचरण सिंह स्रैच में 160 किलोग्राम वजन उठाने वाले राजस्थान के पहले खिलाड़ी बन गये। 

Read More डॉक्टर्स बॉक्स क्रिकेट लीग में फोडूस क्रिकेट कल्ब चैंपियन, महात्मा गांधी हास्पिटल की टीम रही उपविजेता 

बंगाल पर जीत से किया आगाज : 

Read More आर लीग यूथ अंडर-13 फुटबॉल प्रतियोगिता : ब्रदर्स यूनाइटेड ने जयपुर फुटसाल को रौंदा

राजस्थान की महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कबड्डी स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। राजस्थान टीम ने पहले  लीग मुकाबले में पश्चिम बंगाल को 45-21 से हरा अपने अपने अभियान की शुरुआत की। दूसरे मैच में राजस्थान ने महाराष्ट्र की मजबूत टीम को 42-27 से कर्नाटक को 35-20 से शिकस्त दे सेमीफाइनल में  प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उसे हिमाचल प्रदेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस प्रकार राजस्थान को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 

Read More राष्ट्रीय खेल : महिला वालीबॉल टीम सेमीफाइनल में, वुशू में शानदार प्रदर्शन, 4 ने कांस्य जीता, 4 फाइनल में

प्रदेश ने अब तक जीते है 19 पदक :

राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत ने बताया कि राजस्थान अभी तक 5 स्वर्ण, 2 रजत और 12 कांस्य पदक जीत चुका है। उन्होंने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों का संघर्ष और प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हमारे खिलाड़ी अभी और पदक हासिल करने में कामयाब रहेंगे। 

वुशू में जीते 4 स्वर्ण सहित 12 पदक : 

वुशू में राजस्थान ने सबसे अधिक एक दर्जन पदक जीते है। इनमें 4 स्वर्ण, 1 रजत व 7 कांस्य पदक शामिल है। भारोत्तोलन में एक स्वर्ण पदक, साइक्लिंग में एक रजत, कबड्डी, स्क्वैश, वालीबॉल, बैडमिंटन और योगा में एक-एक कांस्य पदक जीते है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली विधानसभा का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई : यह केवल चुनाव नहीं, धर्म युद्ध, आतिशी बोलीं - आज का दिन परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर  दिल्ली विधानसभा का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई : यह केवल चुनाव नहीं, धर्म युद्ध, आतिशी बोलीं - आज का दिन परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर 
यह काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है। मेरी सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि अपना वोट डालें। काम के...
पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल
ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे
कैंडलविक को 8 विकेट से हरा अरावली एकेडमी सेमीफाइनल में
दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्हें चुने जिन्होंने किया काम : ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचे कि ठगने वालों को आपकी कितनी चिंता, खड़गे की लोगों से हकदार को वोट डालने की अपील
राजस्थान ने कयाकिंग में स्वर्ण व साइक्लिंग में जीता रजत पदक, रजत चौहान तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 
ऑपरेशन साइबर शील्ड : 2 करोड़ रुपए के चोरी के मोबाइल मालिकों को दे रही पुलिस, अब तक 35 लोगों को वापस किए मोबाइल