मिचेल मार्श की तूफानी बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड पहले टी-20 में 6 विकेट से हारा

मार्श ने 44 गेंदों में नाबाद 72 बनाए

मिचेल मार्श की तूफानी बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड पहले टी-20 में 6 विकेट से हारा

रोमांचक मुकाबले में मैच की आखिर गेंद पर डेविड ने टिम साउदी की गेंद पर चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

वेलिंग्टन। कप्तान मिचेल मार्श की 44 गेंदों में दो चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की अर्धशतकीय पारी और टिम डेविड के नाबाद 31 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आज न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मुकाबले में छह विकेट से पराजित कर दिया है।

रोमांचक मुकाबले में मैच की आखिर गेंद पर डेविड ने टिम साउदी की गेंद पर चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ओवर में ट्रैविस हेड 24 रन विकेट गंवा दिया। इसके बाद सातवें ओवर में डेविड वॉर्नर 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। ग्लेन मैक्सवेल को 25 रन पर फग्र्युसन बोल्ड आउट किया। जॉश इंग्लिस भी 20 रन बनाकर आउट हुये। मार्श नाबाद 72 रन और डेविड नाबाद 31 रनों की अंतिम ओवरों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 216 रन बनाकर जीत दर्ज की।

न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर दो विकेट मिले। लॉकी फग्र्युसन और ऐडम मिल्न ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले डेवन कॉन्वे 63 रन और रचिन रविंद्र 68 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की एलन और डेवन कॉन्वे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिये 61 रन जोड़ते हुए अच्छी शुरुआत की। छठें ओवर में स्टार्क ने फिन एलन को 32 रन पर वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रचिन रङ्क्षवद्र ने डेवन कॉन्वे के साथ दूसरे विकेट लिये 113 रनों की साझेदारी की। रचिन रविंद्र ने 35 गेंदों में दो चौके और छह छक्कों की मदद से तूफानी अंदाज में 68 रन ठोक डाले। उन्हें मार्श ने स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। डेवन कॉन्वे ने 46 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाये। उन्हें कमिंस ने स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। ग्लेन फिलिप्स 19 रन और मार्क चैपमैन 18 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क,पैट कङ्क्षमस और मिचेल मार्श ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय
इंडिगो एयरलाइन ने नई फ्लाइट सेवा शुरू कर दी है।
मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी : स्नान के बाद सूर्य को दिया अर्घ्य, संतों से मुलाकात की संभावना
सरपंच काम की ईच्छा शक्ति दिखाएं, विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आएगी : शर्मा
बच्चों को इलाज में मिलेगी राहत : प्रदेशभर में खुलेंगे डायबिटिक मधुहारी क्लिनिक, जेके लोन की कैंसर इकाई आरयूएचएस में होगी शिफ्ट
दिल्ली विधानसभा का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई : यह केवल चुनाव नहीं, धर्म युद्ध, आतिशी बोलीं - आज का दिन परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर 
पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल
ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के गूंजे कलाम