राजस्थान खेल परिषद की तीन एकेडमियों की ट्रायल में पहुंचे मात्र 51 खिलाड़ी, 45 खिलाड़ी हैं लेने
लिम्बाराम, श्यामलाल और रजत के प्रदेश में घटता तीरन्दाजी का क्रेज
लिम्बाराम, श्यामलाल, धूलचन्द और रजत चौहान सरीखे अंतरराष्ट्रीय धनुर्धरों के प्रदेश राजस्थान में लगता है तीरन्दाजी का क्रेज अब कम हो रहा है।
जयपुर। लिम्बाराम, श्यामलाल, धूलचन्द और रजत चौहान सरीखे अंतरराष्ट्रीय धनुर्धरों के प्रदेश राजस्थान में लगता है तीरन्दाजी का क्रेज अब कम हो रहा है। इसकी एक बानगी मंगलवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान खेल परिषद की तीरन्दाजी एकेडमियों के लिए आयोजित ट्रायल में दिखी। जयपुर, उदयपुर और डूंगरपुर में चल रही खेल परिषद की बालक और बालिका तीरन्दाजी एकेडमियों के लिए ट्रायल में सिर्फ 51 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जयपुर में बालिकाओं की एकेडमी के लिए 15 खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाना है लेकिन ट्रायल के लिए 15 ही खिलाड़ी पहुंची हैं। इसी तरह बालकों की उदयपुर एकेडमी के लिए 15 और डूंगरपुर एकेडमी के लिए 15 खिलाड़ियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया। दोनों एकेडमियों में 15-15 खिलाड़ी लिए जाने हैं। खिलाड़ियों के ट्रायल के दौरान राजस्थान खेल परिषद के तीरन्दाजी कोच गजेन्द्र शर्मा के साथ अंतरराष्ट्रीय तीरन्दाज रजत चौहान भी मौजूद थे।
वालीबॉल में 168 खिलाड़ी आए :
राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बालक वॉलीबाल एकेडमी झुंझुनूं के लिए 120 खिलाड़ियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया, वहीं जयपुर में बालिका वॉलीबाल एकेडमी के लिए 48 खिलाड़ियों ने अपनी दावेदारी पेश की है। ट्रायल में मौजूद खेल परिषद के वालीबाल कोच प्रवीण शर्मा ने बताया कि दोनों एकेडमियों में 15-15 बालक और बालिका खिलाड़ियों को लिया जाना है।
Comment List