राजस्थान जूनियर तीरन्दाजी प्रतियोगिता, जयपुर व बीकानेर के खिलाड़ियों का जलवा
खुशी कुमावत ने स्वर्ण, प्रियांशी ने रजत और खुशबू जावा ने कांस्य जीता
राजस्थान जूनियर तीरन्दाजी प्रतियोगिता में जयपुर और बीकानेर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
जयपुर। धौलपुर में चल रही राजस्थान जूनियर तीरन्दाजी प्रतियोगिता में जयपुर और बीकानेर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। रिकर्व राउंड (70 मीटर) के बॉयज वर्ग में कृष कुमार ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि महेश कुमावत ने रजत और मयंक ने कांस्य पर कब्जा जमाया। वहीं, गर्ल्स में खुशी कुमावत ने स्वर्ण, प्रियांशी ने रजत और खुशबू जावा ने कांस्य जीता। रिकर्व एलिमिनेशन राउंड में बीकानेर के आदित्य जावा ने गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि बाड़मेर के कृष कुमार और जयपुर के अथर्व शर्मा को क्रमश: सिल्वर व ब्रॉन्ज मिला। गर्ल्स में बीकानेर की प्रांजल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कंपाउंड बॉयज में पवन घाट ने गोल्ड और प्रद्युम्न यादव ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। गर्ल्स में खुशी शर्मा शीर्ष पर रहीं। एलिमिनेशन राउंड में प्रद्युम्न यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण जीता।
टीम इवेंट में जयपुर ने कंपाउंड वर्ग में गोल्ड पर कब्जा जमाया, जबकि बीकानेर को सिल्वर और बूंदी को ब्रॉन्ज मिला। इंडियन राउंड (30 व 40 मीटर) में जयपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बॉयज में अर्पित वेदवाल और गर्ल्स में पायल कुमावत ने स्वर्ण पदक जीते। 40 मीटर में हनुमानगढ़ के संजय सिंह और जयपुर की रिया कुमावत ने पहला स्थान हासिल किया। एलिमिनेशन राउंड में यतन (बांसवाड़ा) व प्रतिभा (बीकानेर) ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। टीम इवेंट में बॉयज कैटेगरी में हनुमानगढ़ ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि गर्ल्स वर्ग में जयपुर ने गोल्ड जीता। ओवरऑल रैंकिंग (इंडियन राउंड) में बॉयज वर्ग का स्वर्ण अर्पित बेनीवाल और गर्ल्स वर्ग का स्वर्ण हर्षिता बिश्नोई ने जीता।

Comment List