रणजी ट्रॉफी : हैदराबाद के खिलाफ मैच में राजस्थान बैकफुट पर, राजस्थान की पहली पारी 269 रनों पर सिमटी
293 रनों की बढ़त के साथ हैदराबाद मजबूत
रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 269 रनों पर समेटते हुए पहली पारी में 95 रनों की बढ़त ली। तीसरे दिन खेल समाप्ति तक हैदराबाद ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 198 रन बनाए। राजस्थान की ओर से महिपाल लोमरोर और अशोक शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
जयपुर। मेजबान हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले के तीसरे दिन राजस्थान पारी को 269 रनों पर समेट कर पहली पारी में 95 रनों की बढ़त हासिल कर ली। मेजबान टीम ने फिर तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 198 रन बना अपनी स्थिति मजबूत कर ली। हैदराबाद की कुल बढ़त 293 रनों की हो चुकी है।
राजस्थान के लिहाज से तीसरे दिन के खेल का मुख्य आकर्षण कुणाल सिंह राठौड़ और अजय सिंह कूकना के मध्य छठे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी रही। लेकिन इस साझेदारी के टूटने के साथ ही राजस्थान की पूरी टीम 269 के स्कोर पर सिमट गई।
राजस्थान ने आज सुबह विगत दिन के 5 विकेट पर 221 रन से अपनी पारी आगे शुरू की। अजय सिंह कूकना के रूप में राजस्थान ने दिन का पहला पहला विकेट गंवाया। कूकना ने 128 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के सहित 58 रन बनाए। इसके बाद राजस्थान ने अपने शेष चार विकेट 27 रनों में गंवा दिए। कुणाल सिंह राटौड़ ने 156 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्का लगाते हुए सबसे ज्यादा 83 रन बनाए। आकाश सिंह 1, राहुल चाहर 10 और अनिकेत चौधरी शून्य पर आउट हुए। अशोक शर्मा एक रन बना अविजित रहे। हैदराबाद ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 198 रन बनाए। कप्तान राहुल सिंह ने 59, हिमातेजा ने 41 और वरुण ने 29 रन बनाए। राजस्थान की ओर से कप्तान महिपाल लोमरोर ने 30 रन देकर दो और अशोक शर्मा ने 33 रन देकर दो विकेट लिए। आकाश सिंह और अजय सिंह कूकना ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Comment List