राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता, मानविका-भावेश ने जीते खिताब
मानविका ने फाइनल में बीकानेर की यशु सांखला को शिकस्त दी
मानविका सिंह ने राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंडर-17 बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया।
जयपुर। मानविका सिंह ने अजमेर जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंडर-17 बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया। मानविका ने फाइनल में बीकानेर की यशु सांखला को शिकस्त दी। मानविका ने इससे पहले अंडर-15 का खिताब भी अपने नाम किया था। अंडर-17 बालक वर्ग का खिताब कोटा के भावेश पूनिया ने जीता। भावेश ने पांच सेटों तक चले कड़े मुकाबले में खुश शुक्ला को 3-2 से शिकस्त दी।
मिश्रित युगल में बीकानेर के प्रियांश सिंह और अंजली सिंह की जोड़ी ने कोटा के भावेश पूनिया और प्रियांशी को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेताओं को पूर्व खेल अधिकारी अभिमन्यु सिंह और प्रवीण कुमार ओझा ने पुरस्कार प्रदान किए। सीनियर पुरुष एकल में हर्ष श्रीवास्तव (जयपुर), संजीव (जयपुर), प्रियांश सिंह (बीकानेर), एबेल बेनो (कोटा), देवांश मुद्गल (जयपुर), यथार्थ (कोटा), सुशील थानवी (जोधपुर और भावेश पूनिया (कोटा) ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। वहीं महिला वर्ग में जयपुर के नंदिनी नागौरी, बीकानेल की अंजली सिंह, जोधपुर की सुनिधि दीवान और बीकानेर की प्रियांशी मिश्रा ने अपने मुकाबले जीत अंतिम चार में जगह सुनिश्चित कर ली।

Comment List