केएल सैनी ए डिवीजन लीग क्रिकेट : अभय और आर्यमन के शतकों से राजस्थान यूथ की रिकॉर्ड जीत
जयंत ताम्बी ने भी 94 रन बनाए
आर्यमन कटारिया और अभय शर्मा की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत राजस्थान यूथ ने केएल सैनी ए डिवीजन लीग क्रिकेट में राजीव गांधी क्लब के खिलाफ 307 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की।
जयपुर। आर्यमन कटारिया (125) और अभय शर्मा (131) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत राजस्थान यूथ ने केएल सैनी ए डिवीजन लीग क्रिकेट में राजीव गांधी क्लब के खिलाफ 307 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। राजस्थान यूथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 490 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। वनडे क्रिकेट में यह संभवत: भारत में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। आर्यमन कटारिया ने 62 गेंदों पर 14 चौके और 9 छक्के सहित 125 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं अभय शर्मा ने 91 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 131 रन बनाए। जयंत ताम्बी ने भी 94 रन बनाए, लेकिन वे अपना शतक पूरा करने से चूक गए।
जवाबी पारी में राजीव गांधी क्लब की टीम 41.4 ओवर में 183 रनों पर सिमट गई। राजस्थान यूथ के आदित्य झाला ने 34 पर 4 और रोहन सिंह ने 44 पर 3 विकेट लिए। कैफ गुडएज ने 2 और रिहान अली ने एक बल्लेबाज को आउट किया। जयपुरिया ग्राउंड पर खेले एक अन्य मुकाबले में चम्बल स्पोर्ट्स ने नीरजा मोदी को आठ विकेट से शिकस्त दी। नीरजा मोदी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.3 ओवर में 170 रनों पर सिमट गई। जवाबी पारी में चम्बल स्पोर्ट्स ने राहुल खंडेलवाल (96) और रोहन राजभर (नाबाद 50) की बदौलत मात्र 16 ओवर में 2 विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Comment List