रीगल स्पोर्ट्स क्लब ने जीता मानसून कप
शहर के प्रमुख स्पोर्ट्स क्लबों ने भाग लिया
मुख्य आयोजक नितिन जैन वह रवि शर्मा ने बताया कि डे नाइट हुए इन मुकाबलों में 28 टीमों ने भाग लिया, जिसमें जयश्री पेरीवाल स्कूल टीयोलर हाई स्कूल वह शहर के प्रमुख स्पोर्ट्स क्लबों ने भाग लिया।
जयपुर। रीगल स्पोर्ट्स क्लब ने मानसून कप जीता है। 4 कैटेगरी में 15 दिन का मानसून कप हुआ। अंडर-17 वर्ग में हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिर में 3-3 गोल से ड्रॉ होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में रीगल स्पोर्ट्स क्लब ने मानसून कप अपने नाम किया। मुख्य आयोजक नितिन जैन वह रवि शर्मा ने बताया कि डे नाइट हुए इन मुकाबलों में 28 टीमों ने भाग लिया, जिसमें जयश्री पेरीवाल स्कूल टीयोलर हाई स्कूल वह शहर के प्रमुख स्पोर्ट्स क्लबों ने भाग लिया।
डायरेक्टर शहर अंजुम और रितेश जैन ने बताया कि अंडर 14 अंडर 12 में जयश्री पेरीवाल ने जीत दर्ज की। अंडर 10 में टीयोलर ने जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि शुभ अग्रवाल ने विजेताओं को 5100 रुपए की पुरस्कार राशि और उपविजेता को 2100 रुपए की पुरस्कार राशि के साथ ट्रॉफी मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
Comment List