वनडे करियर को लेकर बोले रोहित- टीम की मदद न कर पाने पर संन्यास ले लूंगा
7 मई को टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम की मदद नहीं कर पाने की सूरत में वे वनडे को भी अलविदा कह देंगे।
नई दिल्ली। हाल ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम की मदद नहीं कर पाने की सूरत में वे वनडे को भी अलविदा कह देंगे। रोहित ने कहा है कि उनका क्रिकेट करियर समाप्त नहीं हुआ है। उन्हें पता है कि कब खेल छोड़ना है। रोहित ने 7 मई को टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।
उसके बाद से वनडे क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे थे।रोहित ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा एहसास है कि कब उन्हें खेल से हटना है। हालांकि, हिटमैन ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर उन्होंने कोई दावा नहीं किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन लगेगा टीम को मदद नहीं कर रहा, संन्यास ले लूंगा रोहित ने वनडे क्रिकेट में अपने खेलने के अंदाज पर कहा कि मैं पहले 10 ओवर में 30 गेंदें खेलता था और सिर्फ 10 रन बनाता था, लेकिन अगर मैं अब 20 गेंदें खेलता हूं, तो मैं 30, 50 रन नहीं बना सकता? मैंने यह कर दिखाया है, मैंने वो रन बनाए हैं जो मुझे बनाने थे। अब, मैं क्रिकेट को एक अलग तरीके से खेलना चाहता हूं। मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहा हूं।

Comment List