जयपुर में रॉयल्स पर भारी पड़े रॉयल चैलेंजर्स, घरेलू मैदान पर पहले ही मुकाबले में हारी मेजबान राजस्थान रॉयल्स

कोहली-साल्ट बने ‘विराट’ जीत के हीरो

जयपुर में रॉयल्स पर भारी पड़े रॉयल चैलेंजर्स, घरेलू मैदान पर पहले ही मुकाबले में हारी मेजबान राजस्थान रॉयल्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को उसके होम ग्राउण्ड पर नौ विकेट से धो डाला।

जयपुर। विराट कोहली (नाबाद 62) और फिल सॉल्ट (65) की शानदार पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 रनों विस्फोटक साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को उसके होम ग्राउण्ड पर नौ विकेट से धो डाला। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल (75 ), ध्रुव जुरेल (नाबाद 35) और रियान पराग (30)  की पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स ने 15 गेंदे शेष रहते एक विकेट पर 175 रन बना शानदार जीत अपने नाम की। 

रॉयल्स की लगातार दूसरी हार :

आरसीबी की यह 6 मैचों में चौथी जीत है। उसने अपनी चारों जीत बाहर ही हासिल की हैं, जबकि होम ग्राउण्ड पर खेले अपने दोनों मैच गंवाए हैं। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए यह लगातार दूसरी और छह मैचों में चौथी हार है। रॉयल्स का इस सीजन में होम ग्राउण्ड पर यह पहला मुकाबला था। 

आरसीबी की शानदार शुरुआत :

Read More आईपीएल : चेपॉक पर हैदराबाद की पहली जीत, हार से चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म

फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 92 रन जोड़कर बेहतरीन शुरुआत दी। कार्तिकेय सिंह ने आखिर खतरनाक अन्दाज में बल्लेबाजी कर रहे फिल सॉल्ट को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। सॉल्ट ने 33 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के जमाते हुए 65 रनों की पारी खेली। सॉल्ट का विकेट गिरने के बाद भी रॉयल्स को कोई राहत नहीं मिली। विराट और देवदत्त पडिकल ने विस्फोटक अन्दाज जारी रका और 17.3 ओवर में ही विजयी लक्ष्य हासिल कर ली। विराट 45 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगा 62 रनों पर नाबाद रहे, वहीं पडिकल ने 28 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के सहित 40 रनों की नाबाद पारी खेली। 

Read More आईपीएल-2025 : गुजरात टाइटंस की छठी जीत, गिल-सुदर्शन के अर्द्धशतकों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

रॉयल्स पारी में यशस्वी छाए :

Read More बीसीसीआई ने किया केन्द्रीय अनुबंध का ऐलान, श्रेयस अय्यर और इशान किशन की वापसी, रोहित, विराट, जडेजा और बुमराह ए प्लस श्रेणी में

इससे पूर्व राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल  और कप्तान संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। सातवें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे संजू सैमसन (15) को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों स्टंप आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रियान पराग ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। 14वें ओवर में यश दयाल की गेंद पर विराट कोहली ने रियान पराग का कैच पकड़कर इस साझेदारी का अंत किया। रियान पराग ने 22 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 30 रन बनाए। शतक की ओर बढ़ रहे यशस्वी को जोश हेजलवुड ने पगबाधा आउटकर पवेलियन भेज दिया। यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए 75 रनों की पारी खेली। भुवनेश्वर ने शिमरॉन हेटमायर (नौ) को 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। ध्रुव जुरेल ने 23 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 35 रनों की पारी खेली।रॉयल चैलेंजर्स के लिए क्रुणाल पंड्या, जॉश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

 

Tags: rcb  IPL

Post Comment

Comment List

Latest News

14 सेक्टर्स के माध्यम से तैयार हुआ रोडमैप : भजनलाल शर्मा 14 सेक्टर्स के माध्यम से तैयार हुआ रोडमैप : भजनलाल शर्मा
सभी विभागों के समन्वय से तैयार विजन डॉक्यूमेंट पर नीति आयोग से सुझाव प्राप्त करने के बाद प्रदेश के विकास...
श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी : सिन्हा और उमर से मुलाकात कर पहलगाम हमले के बाद की स्थिति पर की चर्चा, सेना के 92 बेस अस्पताल का भी किया दौरा 
राजस्थान विश्वविद्यालय की मौजूदा समस्याओं को लेकर छात्रों ने वीसी ऑफिस घेरा 
आरजीएचएस : निजी फार्मा स्टोर्स और कॉनफैड के लिए निर्देश जारी, लाभार्थियों को सटीक सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया 
हमें एकजुट होकर मलेरिया से निपटना होगा 
हिंदू समाज 27 को गोविन्द देवजी में देगा श्रद्धांजलि : नौ कुंडीय हुतात्मा शांति गोविंद गायत्री महायज्ञ का होगा आयोजन
यूएनजीसी ने की आतंकवादी हमले की निंदा : पीड़ितों के परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना, आतंकवाद सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से है एक