आईपीएल-2025 : गुजरात टाइटंस की छठी जीत, गिल-सुदर्शन के अर्द्धशतकों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
केकेआर 39 रन से हारी
गुजरात टाइटंस आईपीएल-2025 के 39 वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 39 रन से पराजित किया।
कोलकाता। सलामी जोड़ी कप्तान शुभमन गिल (90) और साई सुदर्शन (52) के मध्य शतकीय साझेदारी व जोस बटलर (नाबाद 41) की आतिशी पारी के बाद गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी की मदद से गुजरात टाइटंस आईपीएल-2025 के 39 वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 39 रन से पराजित किया। गुजरात आठ मैचों में छठी जीत के साथ 12 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। वही केकेआर इतने ही मैचों में 3 जीत से 6 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है।
गुजरात ने बनाए 198 रन :
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन ही बना सकी।
केकेआर की खराब शुरुआत :
199 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी केकेआर को पहला झटका गुरबाज के रूप में लगा। सिराज ने पहले ही ओवर में गुरबाज (1) को पगबाधा आउट किया। राशिद खान ने विस्फोटक बल्लेबाज सुनील नरेन को तेवतिया के हाथों लपकवा गुजरात को दूसरी सफलता दिलाई। उसने 13 गेंदों में 2 चौको और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए।
रहाणे ने ठोका अर्द्धशतक :
कप्तान अजिंक्या रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन बना पारी को जमाने का प्रयास किया। साई किशोर ने अय्यर (14) को वाशिंगटन के हाथों लपकवा इस जोड़ी को जुदा किया। पारी के 13 वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने रहाणे को बटलर के हाथों स्टंप करा गुजरात को बड़ी सफलता दिलाई। रहाणे (50) ने अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौको और एक छक्का लगाया। राशिद खान ने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे रसेल को स्टंप करा केकेआर का स्कोर 5 विकेट पर 118 रन कर उसकी जीत के मंसूबो पर पानी फेर दिया। पारी के 17 वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने रमनदीप सिंह (1) व मोइन अली (0) को पवेलियन लौटा केकेआर की हालत पतली कर दी।

Comment List