आईपीएल 2025 : मुंबई की लगातार तीसरी जीत, रोहित-सूर्या के नाबाद अर्द्धशतकों से चेन्नई को 9 विकेट से हराया
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 38 वें मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से पराजित किया।
मुंबई। जसप्रीत बुमराह (25 पर 2) की घातक गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा (अवि. 76) और सूर्यकुमार यादव (अवि.68) के मध्य दूसरे विकेट की अविभाजित शतकीय साझेदारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 38 वें मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से पराजित किया। इस जीत से मुंबई आठ मैचों में चौथी जीत के साथ 8 अंक हासिल कर अंक तालिका में छठे स्थान पहुंच गई। वही चेन्नई 8 मैचों में छठवीं हार के साथ 4 अंकों के साथ तालिका में दसवें स्थान पर बरकरार है।
चेन्नई ने टॉस हार पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में ही केवल एक विकेट खोकर 177 रन बना आसान जीत दर्ज की।
177 रनों का विजयी लक्ष्य लेकर उतरी मुंबई के लिए रिकल्टन (24) और रोहित शर्मा (नाबाद 76) ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 63 रन की साझेदारी बनाई। जडेजा ने रिकल्टन को आयुष म्हात्रे के हाथों लपकवा चेन्नई को एकमात्र सफलता दिलाई। इसके बाद हिटमैन रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी बना मुंबई का स्कोर 15.4 ओवर में एक विकेट पर 177 रन कर जीत दिलाई।
रोहित ने अपनी नाबाद पारी में 45 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौको और 6 छक्को की मदद से 76 व सूर्यकुमार ने 30 गेंदों पर ही 6 चौको और 5 छक्को की मदद से नाबाद 68 रन बनाए।
इससे पूर्व टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अश्वनी ने पारी के चौथे ही ओवर में रचिन रविन्द्र (5) को रिकल्टन के हाथों लपकवा मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद आयुष म्हात्रे (32) को दीपक चाहर ने सैंटनर के हाथों लपकवा व सैंटनर ने शेख रशीद (19) को आउट कर चेन्नई का स्कोर 3 विकेट पर 63 रन कर दिया।
इसके बाद रविन्द्र जडेजा (अवि. 53) व शिवम दुबे (50) ने चौथे विकेट के लिए 79 रन जोड़ चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया। बुमराह ने दो चाहर, अश्वनीव सैंटनर ने एक-एक सफलता हासिल की।

Comment List