अंडर-16 अरावली कप : केएल सैनी एकेडमी की जीत में सतवीर जाट का ऑलराउण्ड प्रदर्शन
हसनैन ने 3 व सौम्या ने 2 विकेट लिए
केएल सैनी एकेडमी ने अंडर-16 अरावली कप में यति एकेडमी को 40 रन से पराजित किया।
जयपुर। सतवीर जाट (87 रन, 4 विकेट) के ऑलराउण्ड प्रदर्शन की बदौलत केएल सैनी एकेडमी ने अंडर-16 अरावली कप में यति एकेडमी को 40 रन से पराजित किया। केएल सैनी एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सतवीर जाट (87), आयुष (52) और रमन चौधरी (51) के अर्द्धशतकों की मदद से 40 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन बनाए।
हसनैन ने 3 व सौम्या ने 2 विकेट लिए। जवाब में यति एकेडमी भव्यम के 38 रन की मदद से 185 रन ही बना सकी। सतवीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Dec 2025 19:00:23
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...

Comment List