अंडर-23 स्टेट चैंपियनशिप : अजमेर को 6 विकेट से हरा जयपुर क्वार्टर फाइनल में, जयपुर के शुभम खंडेलवाल ने लिए तीन विकेट 

जयपुर ने चार विकेट पर 214 रन बना जीत हासिल कर ली

अंडर-23 स्टेट चैंपियनशिप : अजमेर को 6 विकेट से हरा जयपुर क्वार्टर फाइनल में, जयपुर के शुभम खंडेलवाल ने लिए तीन विकेट 

जयपुर ने आरसीए की अंडर-23 स्टेट चैंपियनशिप में अजमेर को छह विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

जयपुर। जयंत ताम्बी (86), राज शर्मा (नाबाद 39) और भावित कुमावत (नाबाद 31) की बदौलत जयपुर ने आरसीए की अंडर-23 स्टेट चैंपियनशिप में अजमेर को छह विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अजमेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 212 रन बनाए। राजुल ने 68 रनों का योगदान दिया। जयपुर के शुभम खंडेलवाल ने तीन विकेट लिए। जवाब में जयपुर ने चार विकेट पर 214 रन बना जीत हासिल कर ली। एक अन्य मैच में नागौर ने ललित शेरावत (108) की शतकीय पारी की बदौलत जैसलमेर को 134 रनों से शिकस्त दी। नागौर ने 9 विकेट पर 298 रन बनाए। जैसलमेर की पारी रौनक गौड (44 पर 4) की शानदार गेंदबाजी के समक्ष 164 रनों पर सिमट गई।

अन्य मैचों में जोधपुर ने भवानी सुथार (135) और युवराज सिंह (72) की पारियों और शोएब खान (21 पर 5) की गेंदबाजी के दम पर हनुमानगढ़ को 203 रनों के बड़े अन्तर से हराया। वहीं उदयपुर ने टोंक को 74 रनों से शिकस्त दी। मैच में टोंक के मोहम्मद साद और गणेश सुथार तथा उदयपुर के पुष्पेन्द्र ने 3-3 विकेट लिए।

झुंझुनूं ने शुभम सिंह (114) के शतक और अंकुश कुमार (37 पर 5) की गेंदबाजी की बदौलत सीकर को 19 रनों से पराजित किया। भीलवाड़ा की बीकानेर पर 37 रनों की जीत में सर्वज्ञ पानेरी (87), कृष्णा (67) और अनिल दारा (43 पर 4) का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। बाड़मेर ने अलवर को 130 रनों से हराया। बाड़मेर के दरबार (94) और सौरभ (59) तथा राहुल चौधरी (12 पर 3) का प्रदर्शन शानदार रहा। गंगानगर ने करौली को 7 विकेट से हराया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम  स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका अहम है। उन्होंने...
जिला कलेक्टरों को भी मिलेगा रोड सेफ्टी फंड : परिवहन विभाग ने जारी की राशि, विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण : वंदे मातरम गीत एवं स्वदेशी संकल्प से गूंजा शासन सचिवालय परिसर, कार्यक्रम में सुधांश पंत रहे मुख्य अतिथि
राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ : श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित
मल्लिकार्जुन खड़गे की मतदाताओं से अपील : बिहार में अन्याय के अंत के लिए बनाएं महागठबंधन सरकार, खड़गे ने कहा- महागठबंधन सरकार लाचार और भ्रष्ट व्यवस्था से दिलाएगी मुक्ति
निर्माण कार्यों में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर वित्त विभाग ने जारी की स्पष्टता, सभी निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य 
कापरेन में बदलेगा ड्रेन का स्वरूप, 19 करोड़ की लागत से होगा पक्का निर्माण, मिलेगी जलभराव से राहत