खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का रंगारंग आगाज जयपुर में : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन, 5 हजार एथलीट 24 खेलों में करेंगे शिरकत 

अरुणिता, रजनीगंधा और सिद्धार्थ महादेवन ओपनिंग सेरेमनी में बिखेरेंगे अपना जलवा 

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का रंगारंग आगाज जयपुर में : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन, 5 हजार एथलीट 24 खेलों में करेंगे शिरकत 

राजस्थान में पहली बार आयोजित होने वाले पांचवें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाले इन खेलों में 24 स्पर्धाओं में देशभर की 232 यूनिवर्सिटियों के 5,000 एथलीट हिस्सा लेंगे। उद्घाटन समारोह एसएमएस स्टेडियम में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल उपस्थित रहेंगे और प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा जाएगा।

जयपुर। राजस्थान में पहली बार आरंभ होने वाले पांचवे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) की तैयारियां पूरी हो चुकी है। सायं 6 बजे होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए एसएमएस स्टेडियम सजधज कर पूरी तरह तैयार है।

24 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इन खेलों में 24 खेलों को शामिल किया गया है। इनमें देश भर की 232 यूनिवर्सिटियों के लगभग 5 हजार एथलीट पदकों के लिए जोर अजमाइश करेंगे।

प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा जाएगा :

प्रदेश के सात संभागों पर आयोजित होने वाले इन खेलों का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल करेंगे जबकि कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री युवा मामले एवं खेल विभाग विशिष्ट अतिथि होंगे।  करीब डेढ़ घंटे तक चलने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश पढ़ा जाएगा।

Read More केआईयूजी का समापन : ओलंपियन अनिमेश ने रिले में केआईआईटी को दिलाया गोल्ड, समरदीप-ईशा ने आखिरी दिन बिखेरी स्वर्णिम चमक

सबसे बड़ा दल पंजाब यूनिवर्सिटी का :

Read More खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : एथलेटिक्स में रिकॉर्ड टूटने का सिलसिला जारी, शिंटोमोन और सान्या ने नए मीट रिकॉर्ड के साथ जीते गोल्ड

खेल सचिव डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब का दल सबसे बड़ा है। 267 सदस्यीय दल में 148 महिला व 119 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। मेजबान राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा दल है, जिसमें 163 पुरुष व 72 महिला खिलाडिय़ों सहित कुल 235 खिलाड़ी खेलों में भाग ले रहे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ 231 (134 पुरुष व 97 महिला) और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के 224 खिलाड़ी (117 पुरुष व 107 महिला) और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पंजाब 174 (76 पुरुष व 98 महिला) खिलाडिय़ों के साथ क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें बड़े दल के रूप में शामिल हैं।

Read More द. अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे रांची में, मोर्ने मोर्कल ने कहा - भारतीय टीम के संयोजन पर चर्चा करेंगे 

पधारो मारे राजस्थान की आत्मीयता भी महसूस करेंगे :

कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने बताया कि एसएमएस स्टेडियम के मुख्य मैदान पर होने वाली ओपनिंग सेरेमनी की तैयारिया  पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम में राजस्थान की विरासत और भारत की विविधता की शानदार झलक देखने को  मिलेगी। इसमें पुलिस बैंड अपना दमदार प्रदर्शन करेगा।  उन्होंने कहा कि युवा  एक साथ एक मंच पर आएंगे। एक उद्देश्य, एक उमंग, और एक भावना के साथ। यह मंच होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, जहां राजस्थान पहुंचकर हर खिलाड़ी पधारो मारे राजस्थान की आत्मीयता भी महसूस करेगा और जीतो सारा हिन्दुस्तान की ऊर्जा भी अपने भीतर जगाएगा।

नामी कलाकाल बांधेगे समा :

समारोह का आगाज प्रसिद्ध गायिका अरूणिता कांजीलाल के मंगलाचारण से होगी, जिसमें कलाकार मनमोहक नृत्य से प्रथम पूज्य भगवान गणेश का आशीर्वाद लेंगे। राजस्थान की लोक कलाकार रजनीगंधा शेखावत सुरमय संगीतमय प्रस्तुति पर रंगों की भूमि  राजस्थान की समृद्ध परंपरा को अनोखे अंदाज में प्रस्तुत करेगी।

पहले दिन होंगे 3 खेलों के मुकाबले :

राज्यवर्धन सिंह ने बताया कि पहले दिन तीन खेलों बैडमिंटन, तीरंदाजी और शूटिंग के मुकाबले प्रातकालीन सत्र में खेले जाएंगे। बैडमिंटन के मैच एसएमएस स्टेडियम में तथा तीरंदाजी और शूटिंग के मुकाबले जगतपुरा में आयोजित किए जाएंगे।  

यह खेल है शामिल : इन खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, तैराकी, तीरंदाजी, मलखंभ, टेनिस, फुटबॉल, साइक्लिंग, शूटिंग, केनोइंग और कयाकिंग, बीच वालीबॉल, कबड्डी, भारोत्तोलन, टेबल टेनिस, वालीबॉल, जूडो, मुक्केबाजी, कुश्ती, रग्बी, तलवारबाजी, और योगासन शामिल है। जबकि खो-खो को प्रदर्शन खेल के रूप में शामिल किया गया है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कार एवं ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत : एक सप्ताह पूर्व ही विवाहित युवक की दुर्घटना में मौत, ट्रेलर चालक फरार कार एवं ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत : एक सप्ताह पूर्व ही विवाहित युवक की दुर्घटना में मौत, ट्रेलर चालक फरार
मायरा मीठा करने सुजानगढ़ आ रहा एक परिवार दुर्घटना के शिकार हो गया। घटना में दो युवकों की मौत हो...
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने नगर निगम चुनावों में फर्जी मतदान का लगाया आरोप
विवाह योग्य उम्र नहीं रखने वाले बालिग भी रह सकते हैं साथ : अदालत ने कहा- लिव इन संबंध न तो अवैध हैं और ना ही बिना विवाह साथ रहना अपराध
माटी बचेगी तभी तो मानव बचेगा
पहली बार महिला हॉकी का स्वर्ण : पांच साल पहले माता-पिता को खोया, दो साल बाद दुर्घटना में बड़े भाई की हुई मौत ; लेकिन टूटी नहीं निकिता टोप्पो
रूसी राष्ट्रपति व्लादी​मीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत, राजघाट पर महात्मा गांधी को किया याद 
हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें : अब तक 400 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल