स्मृति मंधाना फिर बनीं वनडे रैंकिंग की क्वीन, धमाकेदार बल्लेबाजी से अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में कायम किया दबदबा
सिदरा अमीन ने भी सुधारी रैंकिंग
भारतीय महिला टीम की अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शीर्ष पर अपना दबदबा कायम रखा है।
नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शीर्ष पर अपना दबदबा कायम रखा है। मंधाना आईसीसी की जारी महिलाओं की नवीनतम बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं। मंधाना भले ही शीर्ष पर मौजूद हैं, लेकिन उनकी बढ़त कम हो गई है। मंधाना के 791 रेटिंग पॉइंट हैं और वह इंग्लैंड की नेट सिवर ब्रंट से 60 अंक आगे हैं। महिला विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन महिला वनडे मैच की सीरीज में लगातार दो शतक जड़ने वाली मंधाना श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ आठ, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 23 रन ही बना सकीं थीं।
गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में सिर्फ एक भारतीय :
इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन गेंदबाजी रैंकिंग में 792 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। स्पिनर दीप्ति शर्मा (640) शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। वह एक स्थान के नुकसान से छठे पायदान पर हैं।
ब्रिट्स करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान परदक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज तेजमिन ब्रिट्स बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। सोमवार को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड पर दक्षिण अफ्रीका की छह विकेट की जीत में ब्रिट्स 101 रन बनाकर बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गईं। ब्रिट्स का यह शतक इस साल उनका पांचवां शतक है।
एश गार्डनर ने लगाई 7 स्थान की छलांग :
ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर सात स्थान की छलांग लगाकर बल्लेबाजों में 697 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि ब्रिट्स के 706 अंक हैं। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्थान इसी साल जनवरी में 10वां स्थान था। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन भी बल्लेबाजों की सूची में सात स्थान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान की बराबरी पर पहुंच गई हैं।
सिदरा अमीन ने भी सुधारी रैंकिंग :
पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने भारत के खिलाफ 81 रनों की पारी खेली थी, जिससे उन्हें अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ तीन स्थान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंचने का मौका मिला है। बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार करने वाली अन्य खिलाड़ियों में भारत की दीप्ति शर्मा भी शामिल हैं, जो श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ क्रमश: 53 और 25 रनों की पारी की बदौलत एक स्थान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

Comment List