आईपीएल-2025 : राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउण्ड पर आखिरी लीग मुकाबला, पंजाब के खिलाड़ियों ने 43 डिग्री तापमान में किया अभ्यास
पूर्व में जारी टिकट होंगे मान्य
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल-2025 सीजन का अपना अंतिम घरेलू मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जयपुर। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल-2025 सीजन का अपना अंतिम घरेलू मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह रोमांचक मुकाबला 18 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा। दोनों टीमों ने स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। राजस्थान के फैंस के पास अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को इस सीजन में एक्शन में देखने का यह आखिरी मौका होगा। टीम के कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह फिट होकर वापसी को तैयार हैं। उनके साथ यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी अपने प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तत्पर हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही प्लेआॅफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
पूर्व में जारी टिकट होंगे मान्य :
राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पहले निर्धारित 16 मई के मैच के लिए जारी सभी टिकट अब 18 मई को मान्य रहेंगे। दर्शकों को किसी भी अतिरिक्त प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है। प्रवेश उन्हीं मूल टिकटों के आधार पर हो सकेगा।
पंजाब का कड़ा अभ्यास :
पंजाब किंग्स 11 मैचों में 15 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। प्लेआॅफ में अपनी जगह सुनिश्चित करने के इरादे से टीम ने बीते दो दिनों से सवाई मानसिंह स्टेडियम में 43 डिग्री तापमान के बीच भी अभ्यास जारी रखा है। टीम के खिलाड़ी जयपुर की भीषण गर्मी में ढलते हुए, 18 मई को दोपहर 3:30 बजे होने वाले इस अहम मुकाबले के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर रहे हैं।
Comment List