विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी : हर्ष और पुरु देवदवाल की शानदार गेंदबाजी
राजस्थान ने विदर्भ को 5 विकेट से हराया
सुजल परमार ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
जयपुर। हर्ष सिंह (32 पर 3) और पुरु देवदवाल (23 पर 3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान ने विजयवाड़ा में खेली जा रही अंडर-16 विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी के मुकाबले में विदर्भ को पांच विकेट से पराजित कर दिया। विदर्भ ने सुबह विगत दिन के पांच विकेट पर 72 रनों से आगे अपनी पारी शुरू की। राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विदर्भ की पारी को 141 रनों पर समेट दिया। राजस्थान की ओर से पुरु देवदवाल ने 23 रन देकर तीन और हर्ष सिंह ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए। सुजल परमार ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
यश चौधरी और आदित्य वाधवा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। राजस्थान को दूसरी पारी में जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य मिला, जो उसने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। आराध्य अग्रवाल ने शानदार 65 रनों की पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज राहुल ने 42 और कप्तान रजत बघेल ने 33 रन बनाए। राजस्थान की सलामी जोड़ी ने 62 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। बाद में शिफान खान (नाबाद 12) और यश चौधरी (नाबाद 4) ने टीम को विजयी लक्ष्य तक पहुंचाया।
Comment List