एक साल पहले जारी हुआ विमेंस टी-20 वर्ल्डकप का शेड्यूल, भारत का पहला मैच पाकिस्तान से, 12 जून को होगा आगाज
इंग्लिश कप्तान ने कहा- यादगार होगा यह वर्ल्ड कप
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल एक साल पहले ही जारी कर दिया है।
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल एक साल पहले ही जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 14 जून को एजबेस्टन में करेगी।
इसी मैदान पर 12 जून को मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टूनार्मेंट का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। टूनार्मेंट का फाइनल मैच 5 जुलाई को खेला जाएगा। इस टूनार्मेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे।
भारत ग्रुप-ए में :
टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 12 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम हैं। वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज हैं। दोनों ग्रुपों की शेष दो टीमें ग्लोबल क्वालिफायर से आएंगी।
इंग्लिश कप्तान ने कहा- यादगार होगा यह वर्ल्ड कप :
इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने कहा कि वर्ल्ड कप हमेशा खास होते हैं, लेकिन यह वाला कुछ अलग ही लग रहा है, इसमें खेल को सच में बदलने की ताकत है। यह हमारे खेल के लिए एक बहुत बड़ा मौका है और युवाओं को प्रेरित करने व देशभर के फैंस को आकर्षित करने का शानदार अवसर है। अपने देश में दुनिया की सबसे अच्छी टीमों के खिलाफ, सबसे बड़ी ट्रॉफी के लिए खेलना, यह वाकई यादगार होने वाला है। मैं इसका हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह टूनार्मेंट ना सिर्फ देशभर के फैंस को मशहूर क्रिकेटर्स को लाइव देखने का मौका देगा, बल्कि यह महिलाओं और लड़कियों को क्रिकेट से जुड़ने के लिए प्रेरित करके एक स्थायी बदलाव भी लाएगा।
वर्ल्ड कप में भारत के मैच :
दिनांक मैच स्थान समय
14 जून भारत-पाकिस्तान एजबेस्टन सायं 7.00 बजे
17 जून भारत-क्वालीफायर हेडिंग्ले सायं 7.00 बजे
21 जून भारत-द.अफ्रीका ओल्ड ट्रैफर्ड सायं 7.00 बजे
25 जून भारत-क्वालीफायर ओल्ड ट्रैफर्ड सायं 7.00
28 जून भारत-ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स सायं 7.00
5 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा फाइनल :
हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। दोनों सेमीफाइनल मैच 30 जून और 2 जुलाई को ओवल में होंगे और फाइनल 5 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा। 24 दिनों तक चलने वाले इस टूनार्मेंट के मैच 7 मैदानों पर होंगे। इसमें एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड, द ओवल, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और लॉर्ड्स शामिल हैं।

Comment List