विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप : रिंकू ने भाला फेंक में जीता स्वर्ण, राजस्थान के सुंदर को मिला रजत, ब्रिटेन की सबरीना फॉर्च्यून ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
कैथरीन ने जीता एक और गोल्ड
रिंकू हुड्डा ने इंडियनऑयल नई दिल्ली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पिछले तीन चैंपियनों को पछाड़ते हुए पुरुषों की जेवलिन थ्रो एफ46 स्पर्धा में भारत के लिए यादगार स्वर्ण पदक जीता।
नई दिल्ली। भारत के रिंकू हुड्डा ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जारी इंडियनऑयल नई दिल्ली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पिछले तीन चैंपियनों को पछाड़ते हुए पुरुषों की जेवलिन थ्रो एफ46 स्पर्धा में भारत के लिए यादगार स्वर्ण पदक जीता। वहीं ग्रेट ब्रिटेन की सबरीना फॉर्च्यून ने विश्व रिकॉर्ड के साथ महिलाओं की शॉटपुट एफ20 स्पर्धा में अपना चौथा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रिंकू हुड्डा ने 66.37 मीटर की दूरी तय करके अपने अनुभवी साथी सुंदर सिंह गुर्जर को हाई-वोल्टेज फाइनल में पीछे छोड़ दिया। सुन्दर को रजत पदक के संतोष करना पड़ा। घरेलू दर्शकों के लिए यह और भी यादगार होता अगर अजीत सिंह पदक जीत लेते।
यह एक रोमांचक मुकाबला था, जिसमें दो भारतीयों के बीच शीर्ष स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली। रिंकू ने 63.81 मीटर के साथ नया कीर्तिमान स्थापित किया लेकिन सुंदर सिंह ने तीसरे प्रयास में भाला 64.11 मीटर से ऊपर उछालकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हालांकि रिंकू ने अपने पांचवें प्रयास में इसे फिर से हासिल कर लिया और जीत पक्की कर ली। गत विजेता गुइलेर्मो वरोना गोंजालेज (क्यूबा) ने 53.34 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता। 2023 के विश्व विजेता अजीत सिंह (61.77 मीटर) चौथे स्थान पर रहे।
कैथरीन ने जीता एक और गोल्ड :
5000 मीटर टी54 में स्वर्ण जीतने के एक दिन बाद स्विट्जरलैंड की कैथरीन डेब्रनर ने ट्रैक पर वापसी करते हुए 800 मीटर टी53 का खिताब 1:40.15 मिनट में हासिल किया और 2019 में ऑस्ट्रेलियाई मैडिसन डी रोजारियो द्वारा बनाए गए पुराने रिकॉर्ड से लगभग 15 सेकंड पीछे रह गईं।
नीदरलैंड के जोएल डी जोंग ने जीती लम्बी कूद :
नीदरलैंड के जोएल डी जोंग ने पुरुषों की लंबी कूद टी63 के फाइनल में पूर्व चैंपियनशिप रिकॉर्ड धारक जर्मनी के लियोन शेफर को 12 सेमी के अंतर से हराया। महिलाओं की 100 मीटर टी38 में एंजी निकोल मेजिया मोरालेस (कोलंबिया) और चीन की ज़ू लिजुआन, जिन्होंने 2017 में बनाए गए अपने ही महिला भाला फेंक एफ34 रिकॉर्ड में सुधार किया, अन्य प्रमुख खिलाड़ी रहीं।
सबरीना ने पहले ही प्रयास में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड :
स्टैंड्स में भाला फेंक के फाइनल में भारतीय एफ46 तिकड़ी के समर्थन के शोर के बीच ब्रिटेन की सबरीना फॉर्च्यून ने बिना समय गंवाए 16.75 मीटर से अधिक की अपनी पहली थ्रो के साथ विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके बाद के पांचों प्रयास 13.99 मीटर से लेकर 15.71 मीटर तक, स्वर्ण पदक जीतने के लिए पर्याप्त थे। सबरीना फॉर्च्यून ने कहा कि वह विश्व रिकॉर्ड से हैरान थीं। उन्होंने कहा कि मुझे आज इसकी उम्मीद नहीं थी।

Comment List