छत्तीसगढ़ में मिली सफलता, मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी
मुठभेड़ स्थल से 315 बोर राइफल और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को कोहकमेटा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में बुधवार देर रात से डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) संयुक्त बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में दो महिला माओवादी मारी गई और उनके शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से 315 बोर राइफल और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को कोहकमेटा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
इसी सूचना के आधार पर नारायणपुर से डीआरजी और कोंडागांव से एसटीएफ के जवानों को नक्सल ऑपरेशन पर भेजा। कल रात जब जवान नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे, तो नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की। गुरुवार सुबह जब जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, तो दो महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए।

Comment List