महाशिवरात्रि पर काशी में भव्य नजारा : मंगला आरती के बाद निकली अखाड़ों की शोभायात्रा, त्रिशूल-तलवार और गदा लेकर निकले नागा साधु

करीब 25 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही

महाशिवरात्रि पर काशी में भव्य नजारा : मंगला आरती के बाद निकली अखाड़ों की शोभायात्रा, त्रिशूल-तलवार और गदा लेकर निकले नागा साधु

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा है।

वाराणसी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा है। इस बार करीब 25 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, जो पिछले सभी रिकॉड्र्स को पार कर रहा है। आधी रात से ही मंदिर के बाहर तीन किलोमीटर लंबी कतारें लगी हैं और बाबा विश्वनाथ लगातार 46 घंटे तक भक्तों को दर्शन देंगे। महाशिवरात्रि का यह उत्सव काशी में उस समय और भी खास हो गया, जब महाकुम्भ का पलट प्रवाह यहां देखने को मिला। कुम्भ और महाशिवरात्रि का यह संयोग वर्षों बाद बना है, जिसने श्रद्धालुओं की संख्या को अभूतपूर्व स्तर पर पहुंचा दिया है। मंदिर न्यास और जिला प्रशासन ने इस अपार जनसमूह को संभालने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस, अर्धसैनिक बल, एटीएस कमांडो और एसटीएफ तैनात हैं। उच्चाधिकारी लगातार क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं।  

काशी में महाशिवरात्रि पर अखाड़ों की शोभायात्रा भी इस बार भव्यता के साथ निकली। जूना अखाड़े के नागा साधु त्रिशूल, तलवार और गदा लेकर हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकले। पेशवाई का स्वागत फूलों की वर्षा और माल्यार्पण के साथ किया गया। काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार पर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सहित आला अधिकारियों ने नागा साधुओं का अभिनंदन किया।  

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वीआईपी और प्रोटोकॉल को निरस्त कर दिया गया है, ताकि हर भक्त को बाबा के दर्शन का समान अवसर मिले। मंगलवार रात 2:15 बजे मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट खोले गए और बाबा को सजाया गया। वहीं काशी के गंगा घाटों पर महाशिवरात्रि के पर्व पर बड़ी संख्या में स्नानार्थियों ने पहुंचकर पुण्य की डुबकी लगाई। वरिष्ठ अफसरों की देखरेख में किए गए इंतजाम न केवल श्रद्धालुओं के लिए सुखद अनुभव बना रहे हैं, बल्कि काशी की वैश्विक पहचान को भी मजबूत कर रहे हैं। 

 

Read More कमजोर वर्ग के बच्चों की छात्रवृत्ति में हुई बड़ी कटौती : कांग्रेस ने लगाया पिछड़ा और अल्पसंख्यक के छात्रों की छात्रवृत्ति हड़पने का आरोप, खड़गे ने कहा -  सबका साथ, सबका विकास का नारा कमजोर वर्गों का उड़ाता है मजाक

Post Comment

Comment List

Latest News

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार : भाजपा के 7 विधायक बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ  बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार : भाजपा के 7 विधायक बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।...
मदन दिलावर ने किया स्कूली विद्यार्थियों के लिए शिक्षा संजीवनी बीमा योजना का शुभारंभ : एक लाख तक मिलेगा दुर्घटना बीमा कवर, पहली बार राजस्थान में शुरू की योजना
प्रदेश में बंद रहेगी 247 मंडियां : दाल-तेल-आटा मिलें व मसाला उद्योग भी नहीं खुलेंगे, व्यापार संघ की धरना-प्रदर्शन की तैयारी
नकली किन्नर बनकर घूम रही थी महिलाएं : असली किन्नरों के चढ़ी हत्थे, बीच सड़क पर की जमकर धुनाई ; मांगते रहे माफी
कांग्रेस ने की कैग रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग : रिपोर्ट की पीएसी से हो जांच, ताकि लूट में शामिल लोगों को मिले सजा; बोले - कांग्रेस नेता
श्रीगंगानागर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन, जानें किन-किन स्टेशनों पर हुआ समय में बदलाव
टिप्पणी और 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर गतिरोध जारी : कांग्रेस विधायक कल फिर दे सकते हैं धरना, माफी नहीं मांगने के विरोध में बना रहेगा गतिरोध; जूली बोले...