अमेरिका बना रहा है बिटकॉइन का क्रिप्टो भंडार : डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा, आधिकारिक आदेश पर किए हस्ताक्षर 

इससे जुड़े आधिकारिक आदेश पर हस्ताक्षर किए

अमेरिका बना रहा है बिटकॉइन का क्रिप्टो भंडार : डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा, आधिकारिक आदेश पर किए हस्ताक्षर 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिटकॉइन का एक आभासी मुद्रा (क्रिप्टो) भंडार बनाने की घोषणा की है।

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिटकॉइन का एक आभासी मुद्रा (क्रिप्टो) भंडार बनाने की घोषणा की है। ट्रंप ने इससे जुड़े आधिकारिक आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति के साथ ही क्रिप्टो भंडार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि भारत सहित दुनिया के अधिकांश देश बिटकॉइन को आधिकारिक मान्यता नहीं दे रहे हैं, लेकिन ट्रंप द्वारा क्रिप्टो भंडार बनाने की पहल से इस आभासी मुद्रा को वैश्विक स्तर पर मान्यता पाने में मदद मिलेगी।

व्हाइट हाउस ने कहा, कुछ ही मिनट पहले, राष्ट्रपति ट्रम्प ने रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्व स्थापित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। रिजर्व को संघीय सरकार के स्वामित्व वाले बिटकॉइन से पूंजीकृत किया जाएगा, जिसे आपराधिक या नागरिक संपत्ति जब्ती कार्यवाही के हिस्से के रूप में जब्त किया गया था। इसका मतलब है कि इससे करदाताओं को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।

इसमें कहा गया है कि अमेरिकी सरकार के पास लगभग दो लाख बिटकॉइन हैं; हालाँकि, कभी भी पूर्ण ऑडिट नहीं हुआ है। राष्ट्रपति का कार्यकारी आदेश संघीय सरकार की डिजिटल संपत्ति का पूरा लेखा-जोखा रखने का निर्देश देता है। अमेरिका अपने रिजर्व में जमा किए गए किसी भी बिटकॉइन को नहीं बेचेगा। इसे मूल्य के भंडार के रूप में रखा जाएगा। रिजर्व क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक डिजिटल फोर्ट नॉक्स की तरह है जिसे अक्सर ‘डिजिटल गोल्ड’ कहा जाता है। कहा गया है कि बिटकॉइन की समय से पहले बिक्री से अमेरिकी करदाताओं को पहले ही 17 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हो चुका है। अब संघीय सरकार के पास अपनी होङ्क्षल्डग्स के मूल्य को अधिकतम करने की रणनीति होगी।

ट्रेजरी और वाणिज्य सचिवों को अतिरिक्त बिटकॉइन प्राप्त करने के लिए बजट-तटस्थ रणनीति विकसित करने के वास्ते अधिकृत किया गया है, बशर्ते कि उन रणनीतियों से अमेरिकी करदाताओं पर कोई अतिरिक्त लागत न आए। इसके अलावा, कार्यकारी आदेश एक अमेरिकी डिजिटल एसेट स्टॉकपाइल की स्थापना करता है, जिसमें आपराधिक या सिविल कार्यवाही में जब्त किए गए बिटकॉइन के अलावा अन्य डिजिटल संपत्तियां शामिल हैं। सरकार स्टॉकपाइल के लिए जब्ती कार्यवाही के माध्यम से प्राप्त की गई संपत्तियों से परे अतिरिक्त संपत्तियां नहीं खरीदेगी। स्टॉकपाइल का उद्देश्य ट्रेजरी विभाग के तहत सरकार की डिजिटल संपत्तियों का जिम्मेदाराना प्रबंधन करना है।

Read More बिहार में भाजपा-नीतीश सरकार 16 प्रतिशत आरक्षण की कर रही चोरी : तेजस्वी यादव ने लगाया आरोप, कहा-  अतिपिछड़ा-आदिवासी समाज के 50 हजार लोग नौकरी से वंचित 

इसमें किए गए वादे, निभाए गए वादे का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि ट्रम्प ने एक रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्व और डिजिटल एसेट स्टॉकपाइल बनाने का वादा किया था। उन वादों को पूरा किया गया है। यह कार्यकारी आदेश अमेरिका को 'दुनिया की क्रिप्टो राजधानी बनाने के लिए ट्रम्प की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

Read More अर्जेंटीना में भारी बारिश के कारण बाढ़ : प्रभावित क्षेत्र से 1,300 से अधिक लोगों को निकाला, 10 लोगों की मौत 

व्हाइट हाउस में एआई एवं क्रिप्टो सीजर डेविड सॉक्स ने कहा, मैं इस अत्याधुनिक तकनीक का समर्थन करने में उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता तथा डिजिटल एसेट उद्योग का समर्थन करने में उनके त्वरित निष्पादन के लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद देना चाहता हूँ। उनका प्रशासन वास्तव में ‘तकनीकी गति’ से आगे बढ़ रहा है। मैं डिजिटल एसेट मार्केट्स पर राष्ट्रपति के कार्य समूह को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ - विशेष रूप से ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट और वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक को - इस कार्य को पूरा करने में उनकी मदद और समर्थन के लिए। अंत में बो हाइन्स ने हमारे कार्य समूह के कार्यकारी निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Read More यूडीएफ सांसदों का आशा वर्कर्स का मानदेय बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन, हाथों में तख्तियां लेकर की नारेबाजी

 

 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने आगामी ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध...
झुग्गी में आग के शिकार परिवारों को लोगों को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख रूपए, रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचकर लोगों को दी सांत्वना
बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुटा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग
अपने गांव लौट रहे युवकों की कार पलटने से हुआ हादसा, 4 की मौत, 2 घायल
3 कारोबारी समूहों पर आयकर छापेमारी समाप्त : 11.25 करोड़ की नकदी-ज्वैलरी जब्त, 55 करोड़ के निवेश, करोड़ों के अघोषित लेनदेन का खुलासा
विधानसभा में प्लास्टिक थैलियां के उपयोग पर कार्यवाही को लेकर उठा सवाल, सरकार जन जागरण अभियान के माध्यम से कर रही रोकथाम का प्रयास
राजस्थान पुलिस कर्मियों को नहीं मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, जूली ने कहा- पुलिस लगातार काम करती है उनको अवकाश देना जरूरी