Asian Games Women's Cricket T-20 Final: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मैडल
श्रीलंका की टीम 97 रन ही बना सकी
भारत की इस जीत में गेंदबाज तितास साधु का अहम योगदान रहा उन्होंने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
हांगझोउ। एशियाई खेलों के महिला क्रिकेट टी-20 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मैडल जीत लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 117 रन का टारगेट दिया था। जिसका पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 97 रन ही बना सकी। भारत की इस जीत में गेंदबाज तितास साधु का अहम योगदान रहा उन्होंने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। श्रीलंका की शुरुआत काफी तेज हुई थी। पहले ही ओवर में 12 रन बना दिए थे लेकिन लगातार विकेट गिरने से श्रीलंका की टीम लड़खड़ा गई।
दोनों टीमें इस प्रकार थी:
भारत
स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकर,तितास साधु,राजेश्वरी गायकवाड़
श्रीलंका
चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विश्मी गुणारत्ना, नीलाक्षी डिसिल्वा, हसिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रनावीरा, इनोशी प्रियदर्शिनी, कविशा दिलहारी, ओशादी रनाङ्क्षसघे, सुगंधिका कुमारी

Comment List