चीन में औसत जीवन प्रत्याशा 79 वर्ष : एक साल की दर से बढ़ी, झेंग शांजी ने कहा- असामयिक मृत्यु दर में कमी
जनसंख्या कम होकर लगभग 1.4 अरब रह गई
वर्ष 2016 में घोषित स्वस्थ चीन कार्य योजना 2030 में यह लक्षित किया गया था कि देश में औसत जीवन प्रत्याशा 2030 तक 76.34 वर्ष से बढ़कर 79 वर्ष हो जानी चाहिए।
बीजिंग। राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग (एनडीआरसी) के अध्यक्ष झेंग शांजी ने बुधवार को कहा कि चीन में औसत जीवन प्रत्याशा बढ़कर 79 वर्ष हो गई है। झेंग शांजी ने कहा कि औसत जीवन प्रत्याशा 79 वर्ष तक पहुंच गई है, जो 12वीं (2011-2015) से 14वीं (2021-2025) पंचवर्षीय अवधि तक हर 5 साल में एक वर्ष की दर से बढ़ी है।
वर्ष 2016 में घोषित स्वस्थ चीन कार्य योजना 2030 में यह लक्षित किया गया था कि देश में औसत जीवन प्रत्याशा 2030 तक 76.34 वर्ष से बढ़कर 79 वर्ष हो जानी चाहिए। चीन में गंभीर दीर्घकालिक बीमारियों से होने वाली असामयिक मृत्यु दर में 2015 की तुलना में 30 प्रतिशत कमी का लक्ष्य रखा गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2024 में चीन की जनसंख्या कम होकर लगभग 1.4 अरब रह गई।

Comment List