झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी नक्सली समेत 12 की मौत
सारंडा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
झारखंड के सारंडा जंगल में मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा उर्फ तूफान समेत 12 माओवादी मारे गए। कोबरा-209 की कार्रवाई जारी है।
चाईबासा। झारखंड के सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा उर्फ तूफान समेत करीब 12 के मारे की जानें की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल, सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि तूफान अनल भाकपा संगठन का सेंट्रल कमेटी मेंबर था और काफी दिनों से सुरक्षाबलों को इसकी तलाश थी।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और तलाशी अभियान को तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की मुठभेड़ कोबरा-209 बटालियन से हुई है। सुरक्षाबलों ने जानकारी देते हुए बताया है कि तुफान पर हत्या, ब्लास्ट, हथियार और लूट जैसे कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे।

Comment List