भाजपा प्रदेश कार्यालय में वीबी–जी रामजी मिशन पर कार्यशाला, ग्रामीण रोजगार व आजीविका पर मंथन

लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर गांवों में स्थायी रोजगार सृजन पर जोर

भाजपा प्रदेश कार्यालय में वीबी–जी रामजी मिशन पर कार्यशाला, ग्रामीण रोजगार व आजीविका पर मंथन

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन– वीबी–जी रामजी विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने, आजीविका सुदृढ़ करने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने को लेकर रणनीति तय करना रहा।

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) – वीबी–जी रामजी विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने, आजीविका सुदृढ़ करने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने को लेकर रणनीति तय करना रहा। कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ तथा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, संगठन के कार्यकर्ता और संबंधित प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ‘वीबी–जी रामजी’ मिशन ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल है। इसके तहत कृषि, पशुपालन, स्वरोजगार, कौशल विकास, लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर गांवों में स्थायी रोजगार सृजन पर जोर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और मिशन के माध्यम से योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। राष्ट्रीय महामंत्री  अरुण सिंह ने संगठनात्मक दृष्टि से मिशन की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को गांव-गांव तक इसकी जानकारी पहुंचानी होगी। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला व मंडल स्तर पर समन्वय बढ़ाने की बात कही। वहीं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया। कार्यशाला के अंत में मिशन की कार्ययोजना, समयबद्ध क्रियान्वयन और निगरानी तंत्र पर विस्तृत चर्चा हो रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कोडीन युक्त कफ सिरप मामला : शुभम जायसवाल का करीबी विकास नर्वे गिरफ्तार, पूछताछ जारी कोडीन युक्त कफ सिरप मामला : शुभम जायसवाल का करीबी विकास नर्वे गिरफ्तार, पूछताछ जारी
कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में मुख्य आरोपी के सहयोगी विकास सिंह नर्वे को नेपाल सीमा के पास गिरफ्तार किया...
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित : मुख्य सचिव बोले- लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें बैंक
हरित ऊर्जा परियोजना समझौते पर डेनमार्क-जर्मनी ने किए हस्ताक्षर, 2030 तक 9.5 अरब यूरो का निवेश करने की बनाई योजना
पीएम मोदी ने कहा, भारत तेल-गेस क्षत्र में निवेश को 100 अरब डालर तक पहुंचाना है मकसद
11 फरवरी को पेश होगा राजस्थान का बजट : राज्यपाल के अभिभाषण से कल बजट सत्र की शुरुआत, ओएमआर शीट गड़बड़ी पर हंगामे के आसार
UGC के नए नियमों को लेकर वाराणसी जिला मुख्यालय पर स्वर्ण समाज का विरोध प्रदर्शन, लखनऊ विवि के छात्रों ने की जमकर नारेबाजी
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 81,857 अंक पर बंद, एशियन पेंट्स का मुनाफा 5 प्रतिशत घटा