कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक में कई नेताओं की वापसी पर चर्चा, आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूती मिलने की उम्मीद
भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जाहिर
प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को पीसीसी वॉर रूम में आयोजित हुई। समिति अध्यक्ष उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व कांग्रेसियों की पार्टी में वापसी के मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक का प्रमुख मुद्दा आदिवासी नेता एवं पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया की कांग्रेस में वापसी रहा।
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस (पीसीसी) की अनुशासन समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को पीसीसी वॉर रूम में आयोजित हुई। समिति अध्यक्ष उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व कांग्रेसियों की पार्टी में वापसी के मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक का प्रमुख मुद्दा आदिवासी नेता एवं पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया की कांग्रेस में वापसी रहा। मालवीया ने हाल ही में भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। अनुशासन समिति ने उनके आवेदन पर गहन विचार-विमर्श किया और वापसी की प्रक्रिया पर मुहर लगाने की दिशा में सकारात्मक चर्चा की। समिति ने तय किया कि इस संबंध में रिपोर्ट पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आलाकमान से अंतिम अनुमति ली जाएगी। इसके अलावा बैठक में करीब एक दर्जन अन्य पूर्व कांग्रेसियों और नेताओं की वापसी के आवेदनों पर भी विचार किया गया।
कई नेताओं के अनुशासनहीनता से जुड़े पुराने प्रकरणों और शिकायतों की समीक्षा हुई। समिति ने ऐसे मामलों में सख्ती बरतने और पार्टी अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया। कुछ शिकायतें कमेटी के समक्ष लंबित बताई गईं, जिन पर आगे कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा। पीसीसी सूत्रों के अनुसार बैठक सुचारु रूप से संपन्न हुई और अनुशासन समिति ने पार्टी की एकता व मजबूती के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब राजस्थान कांग्रेस निकाय-पंचायत चुनावों की तैयारियों के साथ-साथ संगठनात्मक मजबूती पर फोकस कर रही है। पूर्व नेताओं की वापसी से पार्टी को आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूती मिलने की उम्मीद है। बैठक के बाद रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी जाएगी, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Comment List