‘दलदल’ में रीटा फरेरा के किरदार को निभाने के लिए भूमि पेडनेकर ने गहराई से की तैयारी, कहा- सीरीज में किरदार को समझने में लगे चार-पांच महीने
अभिनेत्री इन दिनों अपनी आने वाली सीरीज को लेकर चर्चा में
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा कि उन्हें सीरीज ‘दलदल’ में डीसीपी रीटा फरेरा का किरदार समझने में चार-पांच महीने लगे। वेब सीरीज विश धमिजा की किताब ‘भिंडी बाजार’ पर आधारित है। भूमि ने किरदार की भावनाओं को गहराई से निभाया। ‘दलदल’ 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर भारत और 240 देशों में रिलीज होगी।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि उन्हें सीरीज ‘दलदल’ में रीटा फरेरा के किरदार को समझने में चार-पांच महीने लग गए। भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आने वाली सीरीज ‘दलदल’ को लेकर चर्चा में है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस सीरीज में अपने किरदार डीसीपी रीटा फरेरा के मनोभावों को समझने के लिए गहराई से काम किया। निर्माता सुरेश त्रिवेणी के साथ उनकी कई स्वस्थ और दिलचस्प बहसें भी हुईं, क्योंकि रीटा का स्वभाव शांत, नियंत्रित और कम भाव दिखाने वाला है।
सीरीज विश धमिजा की बेस्टसेलर किताब ‘भिंडी बाजार’ पर आधारित है। भूमि ने बताया कि जब उन्होंने ‘दलदल’ की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो उनका पहला रिएक्शन क्या था। उन्होंने कहा कि रीटा का अंदर ही अंदर सब कुछ महसूस करने वाला स्वभाव समझना आसान नहीं था। इसी वजह से उन्हें इस किरदार को पूरी तरह समझने में चार-पांच महीने लग गए। इस दौरान वह सुरेश त्रिवेणी के साथ लगातार चर्चा और बहस करती रहीं, जिससे रीटा के व्यक्तित्व को सही तरीके से समझ सकें।
भूमि का कहना है कि ‘दलदल’ की यह यात्रा उनके लिए रचनात्मक रूप से बेहद संतोषजनक रही। उन्होंने बताया- ऐसे कई छोटे-छोटे पहलू थे, जो सेट पर अलग तरीके से सामने आए। यहां तक कि जब भी रीटा अपनी मां से मिलती है, तो उसकी प्रतिक्रिया हर बार अलग होती है। उसका भावनात्मक दायरा बहुत सीमित है, इसलिए मुझे उसी के भीतर रहकर रचनात्मक होना पड़ा। शूटिंग खत्म होते-होते मैं थक चुकी थी, शांत रहकर अभिनय करना भी थका देता है, लेकिन किसी प्रोजेक्ट के खत्म होने पर मैं शायद ही कभी इतनी खुश हुई हूं।
अमृत राज गुप्ता के निर्देशन में बनी और विक्रम मल्होत्रा व सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्मित ‘दलदल’ में भूमि पेडनेकर डीसीपी रीटा फरेरा के किरदार में नजर आएंगी। उनके साथ समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘दलदल’ 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर भारत सहित दुनिया के 240 देशों और क्षेत्रों में रिलीज होगी।

Comment List