जेएलएफ में 'व्हेन गॉड्स डोंट मैटर' पुस्तक का विमोचन और कविता सत्र
मूल्यों के अभाव और पारंपरिक ढांचों से हटकर किसी अर्थ की तलाश
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में एएएफ बागान वेन्यू पर 'व्हेन गॉड्स डोंट मैटर' शीर्षक से एक रोचक लिटरेरी सत्र का आयोजन हुआ। इस सेशन में कवि जगदीप सिंह ने सीनियर जर्नलिस्ट और लेखक, स्वाति वशिष्ठ के साथ संवाद किया।
जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ ) में एएएफ बागान वेन्यू पर 'व्हेन गॉड्स डोंट मैटर' शीर्षक से एक रोचक लिटरेरी सत्र का आयोजन हुआ। इस सेशन में कवि जगदीप सिंह ने सीनियर जर्नलिस्ट और लेखक, स्वाति वशिष्ठ के साथ संवाद किया। इस अवसर पर जगदीप सिंह ने लिखित उनके नए पोएट्री कलेक्शन का विमोचन भी किया। पुस्तक का विमोचन लेखक और कल्चरिस्ट संदीप भूतोड़िया ने फेस्टिवल को-डायरेक्टर नमिता गोखले और टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के.रॉय के साथ मिलकर किया।
स्वाति वशिष्ठ ने चर्चा समकालीन समय में कविता की प्रासंगिकता पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि आज की कविता किस तरह ईश्वर से हटकर व्यक्तिगत अनुभवों और सामाजिक सच्चाइयों पर केंद्रित हो रही है। संवाद में यह भी सामने आया कि जगदीप सिंह की रचनाएं उन पाठकों से जुड़ती हैं जो अनिश्चितता, मूल्यों के अभाव और पारंपरिक ढांचों से हटकर किसी अर्थ की तलाश में हैं।

Comment List