बिहार विधानसभा चुनाव : तेजप्रताप यादव महुआ से ठोकेंगे ताल, फिर से दिखाएंगे अपना तेज

महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनें

बिहार विधानसभा चुनाव : तेजप्रताप यादव महुआ से ठोकेंगे ताल, फिर से दिखाएंगे अपना तेज

यादव ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) उम्मीदवार रवीन्द्र राय को 28155 मतों के अंतर से पराजित किया था। इसके बाद वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनीं महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनें।

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव इस बार के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से महुआ विधानभा सीट पर अपना तेज दिखाने के लिये बेताब हैं। वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा है। कद्दावर नेता लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े लाल तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से दूसरी बार चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप ने राजद के टिकट पर महुआ विधानसभा से जीत हासिल कर अपनी सियासी पारी का शानदार आगाज किया था। इस चुनाव में राजद प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) उम्मीदवार रवीन्द्र राय को 28155 मतों के अंतर से पराजित किया था। इसके बाद वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनीं महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनें।

वर्ष 2020 के चुनाव में तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट की जगह समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से ताल ठोंका। इस चुनाव में राजद उम्मीदवार तेज प्रताप का मुकाबला उस समय विधायक रहे जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रत्याशी और सियासी पिच पर जीत की हैट्रिक जमाने की कोशिश में लगे राजकुमार राय से हुआ। तेज प्रताप यादव ने 21139 मतों के अंतर से राजकुमार राय को पराजित कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब जुलाई 2022 मे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हुये तब तेज प्रताप यादव पर्यावरण एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बनाये गये।

वर्ष 2025 के चुनाव में तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल' के टिकट पर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।इस बार महुआ से ही दोबारा चुनाव मैदान में उतरकर तेज प्रताप अपने पुराने गढ़ को फिर से फतह करने की कोशिश में हैं। हालांकि इस बार उनके सामने राजद उम्मीदवार और वर्तमान विधायक मुकेश रोशन के साथ-साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी संजय कुमार सिह भी मैदान में हैं। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प और माना जा रहा है। महुआ सीट तेज प्रताप यादव के लिए खास मायने रखती है, क्योंकि यहीं से उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शानदार शुरुआत की थी। तेजप्रताप जहां इस चुनाव में सियासी पिच पर'हैट्रिकÓलगाने की फिराक में हैं, वहीं उनके साथ राजद से निष्काषित किये जाने के बाद खुद को साबित करने की चुनौती भी है।

 

Read More नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता रद्द करने की उठने लगी मांग, पुलिस की जांंच टीम के साथ असहयोग

Tags: yadav

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस वंदे मातरम् को बताती है अपनी विरासत : गीत को काटकर राष्ट्र की आत्मा के साथ किया धोखा, घनश्याम तिवाड़ी ने कहा- विभाजन और तुष्टिकरण की है इनकी विरासत कांग्रेस वंदे मातरम् को बताती है अपनी विरासत : गीत को काटकर राष्ट्र की आत्मा के साथ किया धोखा, घनश्याम तिवाड़ी ने कहा- विभाजन और तुष्टिकरण की है इनकी विरासत
सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि वंदे मातरम् गीत 7 नवंबर 1875 को बंग दर्शन पत्रिका में बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा...
सरकार के पास संसद में काम नहीं : बुला रही छोटे सत्र, जयराम रमेश ने कहा- शीतकालीन सत्र में देरी के साथ काम के दिनों में की कटौती 
अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना : उत्तराखंड को बना दिया भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला, कहा- जंगल कटान और भूस्खलन की समस्याओं से जूझ रहा प्रदेश 
विधायकपुरी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हत्या के प्रयास में एक साल से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार, गैंग्स के बीच चली थी खूनी गैंगवार
घरेलू विवाद बना मौत की वजह : कहासुनी के बाद पत्नी ने मूसल-सिलबट्टे से किए पति पर ताबड़तोड़ वार, ले ली जान
कार्तिक स्नान व्रतियों का गोविंद देव मंदिर में होगा सम्मान, निशुल्क पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ अर्पित कर सकेंगे आहुतियां
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भजनलाल शर्मा करेंगे रोड शो : विशेष रथ पर होंगे सवार, आम जनता करेगी स्वागत