Bihar Election Result 2025: भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार को धूल चटाकर राधोपुर सीट से तेजस्वी यादव ने दर्ज की भारी मतों से जीत
महुआ सीट पर तेज प्रताप तीसरे स्थान पर, NDA की बढ़त कायम
बिहार विधानसभा की 243 सीटों की मतगणना जारी है और महुआ की हॉट सीट पर तेज प्रताप यादव फिलहाल तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। एलजेपी के संजय कुमार पहले और आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन दूसरे स्थान पर हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट राधोपुर से तेजस्वी यादव ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली है। छह घंटे की गिनती के बाद NDA 210 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 28 पर सिमटा दिख रहा है।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट राधोपुर से तेजस्वी यादव ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली है। इससे पहले 5 बजे तक राधोपुर सीट से तेज प्रताप यादव के बड़े भाई तेजस्वी यादव पीछे चल रहे थे। इस सीट पर भाजपा के सतीश कुमार ने बढ़त बनाई हुई थी। बता दें कि ,बिहार में विधानसभा की 243 सीटों पर आज सुबह से वोटो की गिनती जारी है और बिहार की सबसे हॉट सीट महुआ से तेज प्रताप यादव अपनी ताल ठोक रहे हैं। बता दें कि, इनके खिलाफ इस सीट से आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन और एजलेपी के संजय कुमार सिंह चुनावी मैदान में ढेटे हुए है।
रिपोर्ट के अनुसार, बिहार चुनाव मे महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव की सांख दांव पर लगी हुई है। तेज प्रताप ने खुद अपनी पार्टी की तरफ से करीब 15 सीट जीतने का दावा किया है। करीब छह घंटे की गिनती के बाद बिहार चुनाव में एनडीए 210 सीटों और महागठबंधन 28 पर आगे चल रहा है। यदि हॉट सीटों की बात की जाएं तो राज्य के पूर्व डिप्टीसीएम तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव अभी पीछे चल रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, आरजेडी से प्रथक होकर अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले तेजप्रताप यादव महुआ सीट पर 3 नंबर पर बने हुए हैं। इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी के संजय कुमार पहले ओर आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन दूसरे नंबर पर है। इसी साथ आपको बता दें कि, राज्य में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। अब सबकी निगाहें एनडीए के संभावित सीएम चेहरे पर टिकी हैं।

Comment List