बेरोजगारी और पलायन का पर्याय बना बिहार : भाजपा-जद-यू के शासन ने बर्बाद कर औद्योगिक नक्शे से उसे लगभग मिटाया, जयराम रमेश ने कहा- अब इसके पुनर्निर्माण की जरूरत 

कांग्रेस ने हमेशा बिहार के हित के लिए काम किया

बेरोजगारी और पलायन का पर्याय बना बिहार : भाजपा-जद-यू के शासन ने बर्बाद कर औद्योगिक नक्शे से उसे लगभग मिटाया, जयराम रमेश ने कहा- अब इसके पुनर्निर्माण की जरूरत 

मढ़ौरा में डीजल लोकोमोटिव कारखाना, नवीनगर थर्मल प्रोजेक्ट और सुधा कोऑपरेटिव डेयरी नेटवर्क की स्थापना कांग्रेस की सरकारों ने की है।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि बिहार को भाजपा-जद-यू के शासन ने दो दशक में बर्बाद कर औद्योगिक नक्शे से उसे लगभग मिटा दिया है। इसके कारण प्रतिभाओं ने पलायन किया है, लेकिन अब बिहार को बचाने तथा इसके पुनर्निर्माण की जरूरत है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि कभी चीनी, पेपर, जूट, सिल्क और डेयरी के लिए जाना जाने वाला बिहार आज बेरोजगारी और पलायन का पर्याय बन गया है। भाजपा-जेडीयू ने 20 वर्षों के शासन में असीम औद्योगिक संभावनाओं वाले बिहार में सिफऱ् पलायन उद्योग स्थापित किया है और बिहार को विकास और उद्योग के राष्ट्रीय नक्शे से लगभग मिटा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बिहार के हित के लिए काम किया है और आजादी के बाद अविभाजित बिहार में पार्टी की सरकारों ने अनेक औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित कीं, जिनकी वजह से यह राज्य देश के औद्योगिक मानचित्र पर मजबूती से स्थापित हुआ। उस दौर में भारी उद्योग, ऊर्जा, डेयरी और रेल उत्पादन आदि में बिहार में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा था। कांग्रेस शासन में स्थापित प्रमुख औद्योगिक इकाइयों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बरौनी तेल शोधन कारखाने ने बिहार को ऊर्जा उत्पादन का केंद्र बनाया था जबकि ङ्क्षसदरी और बरौनी खाद कारखाना केवल बिहार ही नहीं देश की खाद सुरक्षा में मददगार बना। इसी तरह से बरौनी डेयरी और आज की सुधा डेयरी की नींव रखी और बेला में रेल पहिया कारखाना खोला। मढ़ौरा में डीजल लोकोमोटिव कारखाना, नवीनगर थर्मल प्रोजेक्ट और सुधा कोऑपरेटिव डेयरी नेटवर्क की स्थापना कांग्रेस की सरकारों ने की है।

रमेश ने बिहार में बंद हुए कारखानों का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस सरकारों ने विजन के साथ बिहार में औद्योगिक विकास की बुनियाद खड़ी की तो वहीं भाजपा-जदयू की सरकार ने कोई महत्वपूर्ण उद्योग स्थापित करने की बजाय पुराने उद्योगों को खंडहर में तब्दी कर दिया। राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अपनी भ्रष्ट और अव्यवस्थित नीतियों से इस सरकार ने मौजूद उद्योगों को भी चौपट कर दिया। अशोक पेपर मिल की 400 एकड़ जमीन का परिसर खंडहर बन चुका है। मशीनें सड़ गईं हैं और मजदूर उजड़ गए हैं। कभी बिहार में 33 से अधिक चीनी मिलें थीं, जिनकी देश के कुल चीनी उत्पादन में लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी लेकिन आज उनमें से अधिकांश बंद पड़ी हैं और सकरी, रैयम, लोहट, मोतीपुर, बनमनखी, मोतिहारी की मशीनें ट्रकों में भरकर कबाड़ में बेच दी गईं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर चुनाव में इन्हें पुन: चालू कराने का वादा करते हैं लेकिन उनके हर वादे के बाद एक के बाद एक चीनी मिल बंद होती गई।

उन्होंने कहा कि यही हाल जूट उद्योग का भी हुआ। समस्तीपुर की रामेश्वर जूट मिल 2017 से बंद है जबकि भागलपुर का प्रसिद्ध सिल्क उद्योग दम तोड़ रहा है। स्पन सिल्क फैक्ट्री वर्षों से बंद है और 95 फीसद बुनकर परिवार कर्ज और गरीबी में डूबे हैं। सरकार के हालात यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बड़ा उद्योग तो समुद्र किनारे लगता है। केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि बिहार में उद्योग के लिए •ामीन नहीं लेकिन प्रधानमंत्री के चहेते उद्योगपतियों को एक रुपये प्रति एकड़ •ामीन दी जाती है। आज तीन करोड़ से अधिक लोग रो•ागार के लिए बिहार छोड़ चुके हैं। बिहार के कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया जैसे सीमावर्ती इलाकों से मजदूर पश्चिम बंगाल और असम में जाकर दिहाड़ी कर रहे हैं। 

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि क्या भाजपा-जेडीयू सरकार बताएगी कि जब कांग्रेस ने बिना समुद्र के बिहार में बरौनी, सिंदरी, हटिया और बोकारो जैसे भारी उद्योग स्थापित कर दिए तो आज उद्योग लगाना असंभव क्यों बताया जा रहा है। क्या यह सच नहीं कि पिछले 20 वर्षों में बिहार को उद्योगहीन कर दिया गया और केवल पलायन-आधारित अर्थव्यवस्था बची है।  जिन मिलों ने किसानों, मजदूरों और युवाओं को रोजगार दिया वे मिलें सरकार की गलत नीतियों की भेंट चढ़ गईं हैं। रमेश ने कांग्रेस का संकल्प बताते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर बिहार में उद्योग, रोजगार और आत्मनिर्भरता की पुरानी परंपरा को फिर से मजबूत किया जाएगा । भाजपा-जद-यू सरकार ने पिछले दो दशकों में व्यवस्थित और जानबूझकर औद्योगिक विकास को कमजोर किया है उसे फिर से मजबूत बनाया जाएगा। उनका कहना था कि कांग्रेस को मालूम है कि बिहार को पलायन नहीं -पुनर्निर्माण चाहिए।

Read More विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दी नेता प्रतिपक्ष टीकारा जूली को जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

Read More मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पाली दौरा आज, मदन राठौड़ के बेटे की शादी में हिस्सा लेंगे, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आगामी...
शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी