विपक्ष वर्क फ्रॉम होम की तरह वर्क फ्रॉम जेल चाहता है : 130वां संशोधन विधेयक, भ्रष्टाचार से लड़ने का एक बड़ा हथियार, पूनावाला ने कहा- कोविड के दौरान सभी वर्क फ्रॉम होम करते थे
विपक्ष इस देश में पहली बार वर्क फ्रॉम जेल की आजादी चाहते हैं
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भ्रष्टाचार से निबटने और 'राजनीति का अपराधीकरण' समाप्त करने के लिए संसद में 130वां संशोधन विधेयक पेश किया है
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भ्रष्टाचार से निबटने और 'राजनीति का अपराधीकरण' समाप्त करने के लिए संसद में 130वां संशोधन विधेयक पेश किया है। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए वर्क फ्रॉम होम की तर्ज पर वर्क फ्रॉम जेल की मंशा रखते हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने यहां पार्टी मुख्यालय में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संसद में मोदी सरकार द्वारा सदन में पेश 130वां संशोधन विधेयक, भ्रष्टाचार से लड़ने का एक बड़ा हथियार है। पूनावाला ने कहा कि इस विधेयक के लागू होने पर अगर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री किसी गंभीर अपराध में जेल जाते हैं और 30 दिनों के भीतर उन्हें जमानत नहीं मिलती है, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफ़ा देना होगा। यह कानून नैतिकता और सुशासन के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि सुशासन में जो सबसे बड़ा विघ्न है वह है 'राजनीति का अपराधीकरण', जिसको समाप्त करने में यह विधेयक सबसे बड़ा वरदान साबित होगा।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दुख की बात यह है कि आज जब पूरा देश इस नैतिकता और सुशासन के हथियार का स्वागत कर रहा है, तो विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। पूनावाला ने कहा कि कोविड के दौरान सभी वर्क फ्रॉम होम करते थे। अब वे (विपक्ष) इस देश में पहली बार वर्क फ्रॉम जेल की आजादी चाहते हैं। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या एक मुख्यमंत्री के लिए जेल के अंदर से बैठकें करना व्यावहारिक है, जन सुनवाई कहां होगी? हालांकि ये लोग जनता से कटे हुए हैं, लेकिन जन सुनवाई के लिए, क्या आपके पास जेल में एक अलग कमरा होगा, ये किस प्रकार की व्यवस्था चाहते हैं?

Comment List