बलिया में गंगा में नाव पलटी, तीन मरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मुंडन संस्कार के दौरान हुआ हादसा
मुंडन संस्कार में लोग नाव से नदी पार कर रहे थे कि बीच में मोटर खराब हो गई। तेज हवा चलने के कारण नाव पलट गई।
बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी एक नाव के गंगा नदी में पलटने से उसमें सवार तीन महिलाओं की मृत्यु हो गई, अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने गंगा घाट पर मौजूद पत्रकारों को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सुबह लगभग 08:30 बजे मुंडन संस्कार के अंतर्गत कार्यक्रम चल रहे थे। परम्परा है कि लोग नाव पर सवार होकर उस पार से वापस आते हैं । उसी के दृष्टिगत नाव से लोग जा रहे थे। संज्ञान में आया है कि बीच में मोटर खराब हो गई। हवा तेज चल रही है और नाव पलट गई।
उन्होंने बताया कि नाव पर लगभग 30 लोग सवार होने की सूचना प्राप्त हो रही है। हादसे के बाद तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कर के सभी को निकाल लिया गया है जिसमें तीन लोग मृत पाए गए हैं जबकि तीन का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसके बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं। यह पूरी तरह से सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई व्यक्ति अंदर न फंसा हो, नाव के नीचे न हो। नाव चालक फरार है पूरी जांच की जायेगी।
Comment List