दिल्ली में स्कूटी पार्किंग को लेकर विवाद : हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया
पुलिस ने बताया कि आसिफ कुरैशी की अपने घर के सामने लगे स्कूटी को हटाकर दूसरी तरफ़ लगाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था।
नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली में भोगल में स्कूटी पार्किंग को लेकर मामूली विवाद में दो युवकों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान आसिफ कुरैशी के रूप में हुई है जो फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी का चचेरा भाई बताया जा रहा है। दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना कल रात करीब साढ़े दस बजे की है। इस घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान उज्ज्वल और गौतम के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आसिफ कुरैशी की अपने घर के सामने लगे स्कूटी को हटाकर दूसरी तरफ़ लगाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के बाद आसिफ को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Comment List