पंजाब में बीएसएफ ने की कार्रवाई : 6 ड्रोन निष्क्रिय, पिस्तौल और हेरोइन बरामद
क्लासिक ड्रोन को रोका
अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की खुफिया शाखा की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के सहयोग से रात तरनतारन जिले के डल गाँव के पास एक सिंचित धान के खेत से पिस्तौल और एक मैगजीन बरामद की।
जालंधर। पाकिस्तान प्रायोजित तस्करी करने वाले ड्रोनों के खिलाफ सफलता प्राप्त करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र में कई घटनाओं में 6 ड्रोन निष्क्रिय किए और हेरोइन एवं पिस्तौल बरामद की। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रात के समय सतर्क बीएसएफ जवानों ने अमृतसर के मोधे गाँव के आसपास के क्षेत्र में समय पर तकनीकी उपाय सक्रिय कर के 3 पिस्तौल, 3 मैगजीन और हेरोइन (कुल वजन- 1.070 किलोग्राम) से भरे 4 पैकेट ले जा रहे 5 डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन को रोका और निष्क्रिय कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की खुफिया शाखा की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के सहयोग से रात तरनतारन जिले के डल गाँव के पास एक सिंचित धान के खेत से पिस्तौल और एक मैगजीन बरामद की। तड़के अमृतसर सीमा पर तैनात तकनीकी जवाबी कार्रवाई के तहत एक ड्रोन को रोका गया और उसे निष्क्रिय कर दिया गया। बीएसएफ के जवानों द्वारा की गई तलाशी के परिणामस्वरूप अटारी गाँव से सटे एक खेत से एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन, एक पिस्तौल और 2 मैगजीन बरामद हुए।

Comment List