'परीक्षा पर चर्चा' गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल : नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिया प्रमाणपत्र
परीक्षा पर चर्चा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक अनूठा प्रयोग
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई परीक्षा पर चर्चा ने परीक्षा को तनाव का नहीं राष्ट्रीय उत्सव का रूप बना दिया।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण पहल परीक्षा पर चर्चा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इसे एक माह में किसी जनभागीदारी कार्यक्रम में सर्वाधिक लोगों के निबंधन के लिए इसमें शामिल किया गया। इसका आयोजन शिक्षा मंत्रालय वर्ष 2018 से ही माइगॉव के सहयोग से करती रही है। इस कार्यक्रम के आठवें संस्करण में माइगॉव प्लेटफार्म पर रिकॉर्ड 3.53 करोड़ लोगों के निबंधन होने पर इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की मान्यता मिली है। परीक्षा पर चर्चा विश्व में एक अनूठा कार्यक्रम है। जिसकी कल्पना पीएम मोदी ने की। इस कार्यक्रम में वे छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से सीधे जुड़ते और उनसे संवाद करते हैं। यह पहल परीक्षा के मौसम को सकारात्मकता के उत्सव, तैयारी और उद्देश्यपूर्ण शिक्षण (लर्निंग) के समारोह में तब्दील कर देता है।
दिल्ली में सौंपा प्रमाण पत्र
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में यह प्रमाणपत्र दिया। इस आयोजन में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना तकनीक और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव उपस्थित थे। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना तकनीक राज्यमंत्री जतिन प्रसाद, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव संजय कुमार भी इस मौके पर उपस्थित थे। गिनीज बुक के आधिकारिक एडजुडिकेटर ऋषि नाथ ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किए जाने की घोषणा की। उन्होंने इसे सत्यापित भी किया।
यह सीखने का एक समारोह बना: प्रधान
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई परीक्षा पर चर्चा ने परीक्षा को तनाव का नहीं राष्ट्रीय उत्सव का रूप बना दिया। इससे छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा के मौसम में तनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह सीखने का एक समारोह बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 में इस कार्यक्रम को जिन मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया गया, उसकी कुल दर्शक संख्या 21 करोड़ से ज्यादा हो गई। यह सर्वांगीण और सर्वसमावेशी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय प्रतिबद्धता का प्रमाण बन गया।
मोदी का एक अनूठा प्रयोग: वैष्णव
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक अनूठा प्रयोग है। जिसने तनाव मुक्त शिक्षण के लिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एकजुट किया है। इसमें सीखना तनाव का नहीं, उत्सव का अवसर होता है। उन्होंने कहा कि इस अमृत काल में कॅरियर के अनेक अवसर आपके सामने उपस्थित हैं।

Comment List