तमिलनाडु में कोकीन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ : 56 करोड़ रुपए मूल्य के 5.618 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त

20 करोड़ रुपए मूल्य की दो किलोग्राम कोकीन जब्त

तमिलनाडु में कोकीन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ : 56 करोड़ रुपए मूल्य के 5.618 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त

ये अभियान चेन्नई सीमा शुल्क विभाग की एआईयू की बढ़ी हुई सतर्कता को दर्शाते हैं, जो अन्य मादक पदार्थ कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

चेन्नई। चेन्नई सीमा शुल्क वायु खुफिया इकाई (एआईयू) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने संयुक्त अभियान में यहां अन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक कोकीन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर 56 करोड़ रुपए मूल्य की 5,618 किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री जब्त की और मुंबई तथा दिल्ली में इसके सदस्यों को गिरफ्तार किया। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एआईयू अधिकारियों ने मौके पर जाकर पूछताछ की और इथियोपियाई एयरलाइंस से अदीस अबाबा से आए दो भारतीय पुरुष यात्रियों को हवाई अड्डे पर रोका। उनके हैंड बैगेज की स्कैनिंग और जाँच से पता चला कि फेरेरो रोशर चॉकलेट के डिब्बों में कोकीन होने का संदेह है। दोनों यात्रियों के पास से कुल 5.618 किलोग्राम कैप्सूल बरामद किए गए, जिनमें 56 करोड़ रुपए मूल्य के कोकीन होने का संदेह है। इन्हें एनडीपीएस सामग्री सहित आगे की जाँच के लिए एनसीबी, चेन्नई क्षेत्रीय इकाई को सौंप दिया गया।

एनसीबी ने प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर ली और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया।  इसके बाद एनसीबी अधिकारियों ने मुंबई में एक भारतीय पुरुष का पता लगाया और उसे पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया, जो इस बड़े गिरोह का हिस्सा है। एनसीबी ने गिरोह के एक अन्य सदस्य (एक नाइजीरियाई पुरुष) को भी दिल्ली में गिरफ्तार किया। आगे की जांच जारी है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते एक संयुक्त अभियान में, एआईयू और एनसीबी अधिकारियों ने चेन्नई हवाई अड्डे पर एक नाइजीरियाई महिला यात्री से 20 करोड़ रुपए मूल्य की दो किलोग्राम कोकीन जब्त की थी।

ये अभियान चेन्नई सीमा शुल्क विभाग की एआईयू की बढ़ी हुई सतर्कता को दर्शाते हैं, जो अन्य मादक पदार्थ कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। यह एजेंसी चेन्नई हवाई अड्डे के माध्यम से मादक पदार्थो की तस्करी के खतरे को रोकने और नशा मुक्त भारत अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो नशा मुक्त भारत को बढ़ावा देता है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प