दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट के फेक टिकट बेचकर कॉलेज ड्रॉपआउट ने कमाए लाखों रुपए, गोवा टूर पर उड़ाए

फेक टिकट बेचकर चीटिंग की थी

दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट के फेक टिकट बेचकर कॉलेज ड्रॉपआउट ने कमाए लाखों रुपए, गोवा टूर पर उड़ाए

शख्स ने कुल 69 टिकट बेचे थे, जिससे उसने 476,870 रुपये की कमाई की थी. आरोपी ने उस पैसे से आईफोन और एपल वॉच खरीदे थे।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट के लिए फर्जी टिकट बेचने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यह कन्सर्ट दिलजीत के दिल-ल्यूमिनाटी टूर का हिस्सा है। उनका यह कनसर्ट 26 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाला है। दिल्ली पुलिस ने एक महीने पहले ही सिंगर के फैंस को सचेत किया था कि गाने की चक्कर में गलत लिंक पर क्लिक करके अपनी बैंड न बजवा लेना। बताया जा रहा है कि शख्स ने कुल 69 टिकट बेचे थे, जिससे उसने 476,870 रुपये की कमाई की थी. आरोपी ने उस पैसे से आईफोन खरीदा था।

आरोपी कौशिक ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसने तीन लोगों के साथ फेक टिकट बेचकर चीटिंग की थी और इससे उसने 6.75 लाख रुपये की उगाही की थी। इसके बाद बेंगलुरु और गोवा गया, जहां उसने अलग-अलग होटलों में स्टे किया और क्लब्स में पैसे खर्च किए थे। दिलजीत के कन्सर्ट के ऐलान के तुरंत बाद ही सारी टिकट बुक हो गई थी और इससे फैंस निराश हो गए थे। इस बीच दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी थी फैंस के साथ धोखा किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने पता लगाया कि कुछ लोग आॅनलाइन टिकट को ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं। उन्होंने नागरिकों को फिर से सेलर्स के साथ लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी।

10-50 हजार में बेची जा रही थी टिकट
पुलिस ने यह भी कहा कि फर्जी टिकट बेचे जा रहे थे और लोगों को अनजान लिंक पर क्लिक करते समय सतर्क रहने की हिदायत दी थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोशल मीडिया के जरिए टिकट बेच रहा था और उनके लिए कीमतें 10,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपये तक मांगी जा रही थीं।

दिल्ली पुलिस ने दी थी चेतावनी
दिलजीत के फैंस को दिल्ली पुलिस ने कन्सर्ट से पहले टिकट को लेकर धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी दी थी और एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे देकर अपना बैंड न बजवा लेना। दिलजीत दोसांझ ने इस चेतावनी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिर से पोस्ट किया था और दिल्ली पुलिस के अकाउंट को टैग किया था और इमोजी पोस्ट कर अधिकारियों को सम्मान भी दिया था। दिल्ली के बाद दिलजीत अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता जैसे शहरों में भी जाएंगे। उनका टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगा।

Read More हाइब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियन्स ट्रॉफी : भारत के मैच दुबई में होंगे, पाकिस्तान भी मैच खेलने भारत नहीं आएगा

 

Read More झारखंड : हाइवे पर जाम की वजह से भीषण हादसा, खड़े ट्रेलर में घुसी कार, 5 लोगों की मौत, 3 घायल

Tags: tickets

Post Comment

Comment List

Latest News

अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी डीएसटीको रद्द करने की करेगी कोशिश : ट्रम्प अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी डीएसटीको रद्द करने की करेगी कोशिश : ट्रम्प
डेलाइट सेविंग टाइम असुविधाजनक है, और हमारे राष्ट्र के लिए बहुत महंगा है।
कश्मीर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास विफल
ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाला गिरफ्तार, जीआरपी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
ईडी की प्रताड़ना के कारण सुसाइड बेहद चिंता की बात : गहलोत
फ्रांस में फायरिंग में सुरक्षा अधिकारियों सहित 4 लोगों की मौत
बकाया लीज धारकों को जेडीए थमाएगा नोटिस, राजस्व की करेगा वसूली
अतिरिक्त कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपए