दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट के फेक टिकट बेचकर कॉलेज ड्रॉपआउट ने कमाए लाखों रुपए, गोवा टूर पर उड़ाए

फेक टिकट बेचकर चीटिंग की थी

दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट के फेक टिकट बेचकर कॉलेज ड्रॉपआउट ने कमाए लाखों रुपए, गोवा टूर पर उड़ाए

शख्स ने कुल 69 टिकट बेचे थे, जिससे उसने 476,870 रुपये की कमाई की थी. आरोपी ने उस पैसे से आईफोन और एपल वॉच खरीदे थे।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट के लिए फर्जी टिकट बेचने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यह कन्सर्ट दिलजीत के दिल-ल्यूमिनाटी टूर का हिस्सा है। उनका यह कनसर्ट 26 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाला है। दिल्ली पुलिस ने एक महीने पहले ही सिंगर के फैंस को सचेत किया था कि गाने की चक्कर में गलत लिंक पर क्लिक करके अपनी बैंड न बजवा लेना। बताया जा रहा है कि शख्स ने कुल 69 टिकट बेचे थे, जिससे उसने 476,870 रुपये की कमाई की थी. आरोपी ने उस पैसे से आईफोन खरीदा था।

आरोपी कौशिक ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसने तीन लोगों के साथ फेक टिकट बेचकर चीटिंग की थी और इससे उसने 6.75 लाख रुपये की उगाही की थी। इसके बाद बेंगलुरु और गोवा गया, जहां उसने अलग-अलग होटलों में स्टे किया और क्लब्स में पैसे खर्च किए थे। दिलजीत के कन्सर्ट के ऐलान के तुरंत बाद ही सारी टिकट बुक हो गई थी और इससे फैंस निराश हो गए थे। इस बीच दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी थी फैंस के साथ धोखा किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने पता लगाया कि कुछ लोग आॅनलाइन टिकट को ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं। उन्होंने नागरिकों को फिर से सेलर्स के साथ लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी।

10-50 हजार में बेची जा रही थी टिकट
पुलिस ने यह भी कहा कि फर्जी टिकट बेचे जा रहे थे और लोगों को अनजान लिंक पर क्लिक करते समय सतर्क रहने की हिदायत दी थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोशल मीडिया के जरिए टिकट बेच रहा था और उनके लिए कीमतें 10,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपये तक मांगी जा रही थीं।

दिल्ली पुलिस ने दी थी चेतावनी
दिलजीत के फैंस को दिल्ली पुलिस ने कन्सर्ट से पहले टिकट को लेकर धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी दी थी और एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे देकर अपना बैंड न बजवा लेना। दिलजीत दोसांझ ने इस चेतावनी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिर से पोस्ट किया था और दिल्ली पुलिस के अकाउंट को टैग किया था और इमोजी पोस्ट कर अधिकारियों को सम्मान भी दिया था। दिल्ली के बाद दिलजीत अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता जैसे शहरों में भी जाएंगे। उनका टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगा।

Read More संसद में पीएम मोदी का भाषण : बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला, कहा- कुछ लोगों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है

 

Read More अमेरिका से अवैध आप्रवासियों को निष्कासित करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान, जांच चौकियों पर पकड़े गए एशियाई अवैध इमिग्रेंट्स की सूची में भारतीय सबसे ऊपर

Tags: tickets

Post Comment

Comment List

Latest News

किसान रजिस्ट्री शिविर : जिला स्तरीय हेल्प डेस्क गठित, किसानों के लिए 11 अंकों की बनाई जाएगी एक डिजीटल आईडी किसान रजिस्ट्री शिविर : जिला स्तरीय हेल्प डेस्क गठित, किसानों के लिए 11 अंकों की बनाई जाएगी एक डिजीटल आईडी
5 फरवरी से 31 मार्च तक जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ...
प्रतिबिंब पोर्टल से हुआ खुलासा, जयपुर रेंज में 1 जनवरी 2025 तक साइबर ठगों ने 166 करोड़ रुपए ठगे
दिल्ली में विधानसभा चुनाव मतदान शुरू, परिणाम 8 को 
जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी
सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव
संसद में पीएम मोदी का भाषण : बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला, कहा- कुछ लोगों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है
एसबीआईओए जयपुर सर्कल के महासचिव और अध्यक्ष ने संभाला पदभार