दलित छात्र ने गोबर उठाने से किया इनकार, बेरहमी से पीटकर पहुंचा दिया ICU

माता-पिता की आर्थिक स्थिति इतनी खराब

दलित छात्र ने गोबर उठाने से किया इनकार, बेरहमी से पीटकर पहुंचा दिया ICU

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने कहा कि झारखंड में लातेहार जिले के होटवाग स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में 18 जून को दलित छात्र विवेक कुमार के साथ हुई बर्बर पिटाई की घटना

रांची। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने कहा कि झारखंड में लातेहार जिले के होटवाग स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में 18 जून को दलित छात्र विवेक कुमार के साथ हुई बर्बर पिटाई की घटना झारखंड में जारी जातीय भेदभाव और संस्थागत हिंसा का गंभीर प्रमाण है।

आइसा ने आज कहा कि छात्र को केवल इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने गोबर उठाने से इनकार किया। यह घटना न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि संविधान प्रदत्त अधिकारों का सीधा उल्लंघन भी है। घटना के बाद विवेक की हालत लगातार बिगड़ती गई। पहले लातेहार और फिर पलामू के अस्पतालों में भर्ती रहने के बाद जब सुधार नहीं हुआ, तो उसे रांची स्थित रिम्स के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। 8 दिनों तक निजी अस्पताल में रहने के बाद भी उसके माता-पिता की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वे इलाज, दवाओं और देखभाल की बुनियादी आवश्यकताएं तक नहीं जुटा पा रहे हैं। प्रशासन की तरफ से कोई ठोस आर्थिक सहायता अब तक नहीं दी गई है। दूसरी तरफ, मामले को दबाने के लिए झूठे तर्क और बयानबाजी की जा रही है।

आइसा के झारखंड के राज्य सचिव कॉमरेड त्रिलोकीनाथ, संजना मेहता और विजय कुमार ने आज रिम्स जाकर विवेक से मुलाकात की और पूरे मामले की वस्तुनिष्ठ रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि विद्यालय में दलित छात्रों के साथ जबरन सफाई करवाने और भेदभावपूर्ण व्यवहार की नियमित प्रवृत्ति रही है। यह न सिर्फ एक संस्थान की विफलता है, बल्कि राज्य सरकार की निगरानी तंत्र की भी विफलता है।

आइसा स्पष्ट तौर पर मांग करता है कि पीड़ित छात्र को त्वरित, मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज की गारंटी दी जाए। उसके माता-पिता को समुचित आर्थिक सहायता दी जाए। विद्यालय के भीतर जातीय भेदभाव और जबरन श्रम के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही राज्य के सभी आवासीय विद्यालयों में जातीय समानता और छात्रों की गरिमा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आइसा राज्यभर में छात्र-युवा आंदोलन छेड़ेगा। यह केवल विवेक का मामला नहीं है। यह सामाजिक न्याय, समानता और छात्र अधिकारों की निर्णायक लड़ाई है। इस अन्याय के खिलाफ चुप रहना अपराध है।

Read More दक्षिण अफ्रीका में 60 हजार से ज्यादा पेंग्विन भूख से मरे, सारडीन मछली का गायब होना बना कारण

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प