सूडान में हिंसा से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56

मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल

सूडान में हिंसा से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56

आरएसएफ ने खार्तूम के राष्ट्रपति महल और खार्तूम और मेरोवे के हवाई अड्डों पर नियंत्रण का दावा किया। राष्ट्रीय सेना ने राष्ट्रपति महल के अधिग्रहण से इनकार किया और कहा कि वह खार्तूम के पास आरएसएफ के ठिकानों पर बमबारी कर रही थी।

खार्तूम। अफ्रीकी देश सूडान की राजधानी खार्तूम में सूडानी राष्ट्रीय सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच हुयी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 56 हो गई है, जबकि 596 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। सूडान की सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच शनिवार को सूडान की राजधानी खार्तूम और देश के अन्य हिस्सों में लड़ाई हुई। सरकारी बलों ने आरएसएफ पर विद्रोह का आरोप लगाया और उनके ठिकानों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए। आरएसएफ ने खार्तूम के राष्ट्रपति महल और खार्तूम और मेरोवे के हवाई अड्डों पर नियंत्रण का दावा किया। राष्ट्रीय सेना ने राष्ट्रपति महल के अधिग्रहण से इनकार किया और कहा कि वह खार्तूम के पास आरएसएफ के ठिकानों पर बमबारी कर रही थी।

ओमडुरमैन में एक अस्पताल के निदेशक ने शनिवार को मीडिया कर्मियों को बताया कि आरएसएफ और राष्ट्रीय सेना के बीच लड़ाई में छह नागरिक मारे गए। गौरतलब है कि अफ्रीकी देश सूडान की राजधानी खार्तूम में कथित कुख्यात अर्धसैनिक बल और  सेना के बीच पिछले दिनों बढ़े तनाव  के बाद गोलीबारी और विस्फोट की अवाजें सुनी गयीं हैं। रिपोर्ट के अनुसार शहर के केंद्र में सेना के मुख्यालय के करीब गोलियों की आवाज सुनी गयीं है। आरएसएफ का कहना है कि उसने हवाईअड्डे पर नियंत्रण कर लिया है।  इससे पहले उसने कहा था कि खार्तूम के दक्षिण में उसके एक शिविर पर हमला किया गया था। रिपोर्ट में सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नबील अब्दुल्ला के हवाले से कहा, '' रैपिड सपोर्ट फोर्स के लड़ाकों ने खार्तूम और सूडान के आसपास के कई सैन्य शिविरों पर हमला किया। संघर्ष जारी है और सेना देश की सुरक्षा के लिए अपना कर्तव्य निभा रही है।''

Post Comment

Comment List

Latest News

कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
स्वतंत्रता सेनानी और दैनिक नवज्योति के संस्थापक संपादक कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती नवज्योति के जयपुर सहित प्रदेशभर के...
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत
संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल : राजस्थान ने दमन-दीव को 6-0 से रौंदा, गुजरात भी जीती