सूडान में हिंसा से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56

मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल

सूडान में हिंसा से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56

आरएसएफ ने खार्तूम के राष्ट्रपति महल और खार्तूम और मेरोवे के हवाई अड्डों पर नियंत्रण का दावा किया। राष्ट्रीय सेना ने राष्ट्रपति महल के अधिग्रहण से इनकार किया और कहा कि वह खार्तूम के पास आरएसएफ के ठिकानों पर बमबारी कर रही थी।

खार्तूम। अफ्रीकी देश सूडान की राजधानी खार्तूम में सूडानी राष्ट्रीय सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच हुयी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 56 हो गई है, जबकि 596 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। सूडान की सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच शनिवार को सूडान की राजधानी खार्तूम और देश के अन्य हिस्सों में लड़ाई हुई। सरकारी बलों ने आरएसएफ पर विद्रोह का आरोप लगाया और उनके ठिकानों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए। आरएसएफ ने खार्तूम के राष्ट्रपति महल और खार्तूम और मेरोवे के हवाई अड्डों पर नियंत्रण का दावा किया। राष्ट्रीय सेना ने राष्ट्रपति महल के अधिग्रहण से इनकार किया और कहा कि वह खार्तूम के पास आरएसएफ के ठिकानों पर बमबारी कर रही थी।

ओमडुरमैन में एक अस्पताल के निदेशक ने शनिवार को मीडिया कर्मियों को बताया कि आरएसएफ और राष्ट्रीय सेना के बीच लड़ाई में छह नागरिक मारे गए। गौरतलब है कि अफ्रीकी देश सूडान की राजधानी खार्तूम में कथित कुख्यात अर्धसैनिक बल और  सेना के बीच पिछले दिनों बढ़े तनाव  के बाद गोलीबारी और विस्फोट की अवाजें सुनी गयीं हैं। रिपोर्ट के अनुसार शहर के केंद्र में सेना के मुख्यालय के करीब गोलियों की आवाज सुनी गयीं है। आरएसएफ का कहना है कि उसने हवाईअड्डे पर नियंत्रण कर लिया है।  इससे पहले उसने कहा था कि खार्तूम के दक्षिण में उसके एक शिविर पर हमला किया गया था। रिपोर्ट में सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नबील अब्दुल्ला के हवाले से कहा, '' रैपिड सपोर्ट फोर्स के लड़ाकों ने खार्तूम और सूडान के आसपास के कई सैन्य शिविरों पर हमला किया। संघर्ष जारी है और सेना देश की सुरक्षा के लिए अपना कर्तव्य निभा रही है।''

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचे सोना और चांदी : सोना 90 हजार से अधिक, जानें चांदी की कीमत  सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचे सोना और चांदी : सोना 90 हजार से अधिक, जानें चांदी की कीमत 
हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है।
सुनीता विलियम्स की सफल वापसी भारतीयों के लिए खुशी के साथ भावुक पल, हम भारतीयों के लिए यह गर्व की बात : गहलोत
मेक्सिको संभावित अमेरिकी टैरिफ के लिए तैयार, मार्सेलो एबरार्ड ने कहा- व्यवसायों को टैरिफ से बचाने के लिए उपायों पर काम जारी
कल्चरल डायरीज में रास लीला और ताल वाद्य कचहरी रहेंगी मुख्य आकर्षण, अल्बर्ट हॉल में होगा आयोजन
भजनलाल शर्मा ने विधायक डांगा को किया तलब, पत्र वायरल होने को लेकर चर्चा में आए थे डांगा
सदन को मुफ्त सुविधाओं पर विचार करने की आवश्यकता :  पूंजीगत व्यय उपलब्ध होने पर ही आगे बढ़ता है देश, धनखड़ ने कहा- इस पर दोनों पक्ष करें विचार 
नए युग का नया सीआईडी : सोनी एंटरटेनमेंट का लोकप्रिय शो अब एनीमेशन में होगा प्रसारित