अमेरिका में विश्वविद्यालय में फायरिंग : पुलिस अधिकारी की मौत, हमलावर भी ढेर
परिसर में कोई खतरा नहीं है
हमले के दौरान किसी भी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुँचा। मेयर ने कहा कि इस समय परिसर में कोई खतरा नहीं है, लेकिन जाँच अभी भी जारी है।
अटलांटा। अमेरिका में अटलांटा के एमोरी विश्वविद्यालय में फायरिंग की एक घटना में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी और पुलिस की गोलीबारी में हमलावर भी ढेर हो गया। गोलीबारी की ये घटना एमोरी विश्वविद्यालय और अमेरिकी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंज प्रीवेन्शन (सीडीसी) के परिसरों के करीब हुई। पुलिस को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4:50 बजे जानकारी मिली और उसने तुरंत कार्रवाई की। संदिग्ध व्यक्ति गोलीबारी के कारण से सीवीएस फार्मेसी के करीब दूसरी मंजिल पर फंस गया था। ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की गोली से मरा या उसने खुद अपनी जान ली।
अटलांटा के मेयर आंद्रे डिकेंस ने संदिग्ध की मौत की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि हमले के दौरान किसी भी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुँचा। मेयर ने कहा कि इस समय परिसर में कोई खतरा नहीं है, लेकिन जाँच अभी भी जारी है। सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध सीडीएस भवन को निशाना बनाने के लिए आया था और बताया जाता है कि वह कोविड-19 टीके की वजह से बीमार था। सीएनएन की खबर के मुताबिक सीडीसी के एक कर्मचारी ने देखा कि संदिग्ध व्यक्ति एजेंसी के मुख्यालय में गोली चला रहा है। गवाहों ने बताया कि वहां गोलियां चलने की कई लगातार आवाजें आई और ऐसा लगा कि पटाखे छोड़े जा रहे हैं। आस-पास के व्यापारिक संस्थानों के कर्मचारियों ने अपने दरवाजे बंद कर लिये और सुरक्षित स्थानों पर चले गये। उस समय तक पुलिस उस इलाके में पहुंच गयी थी। जिस पुलिस अधिकारी को गोली लगी वो बुरी तरह जख्मी हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। अटलांटा पुलिस के प्रमुख डैरिन शियरबॉम ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और इस बात की पुष्टि की है कि मुठभेड़ के दौरान उसे गोली लगी थी।
सीडीसी का अटलांटा परिसर गोलीबारी के कारण कई घंटों तक बंद रहा क्योंकि अधिकारी परिसर की गहन जाँच में लगे हुए थे। आस-पास के निवासियों और छात्रों ने बताया कि यह इलाका कभी शहर के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक होता था जो अब इस ङ्क्षहसक घटनाओं के कारण असुरक्षित माना जा रहा है।

Comment List