Bishan Singh Bedi Death: पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन
67 टेस्ट मैच में 266 विकेट लिए
बिशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1966 में डेब्यू किया था। उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में 25 सितंबर 1945 में हुआ था।
पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे जाने माने स्पिन गेंदबाज थे। उन्होंने अपने करियर में 67 टेस्ट मैच खेले। बेदी ने टेस्ट में 266 विकेट लिए। उन्होंने 10 वनडे मैच में 7 विकेट लिए। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने टेस्ट करियर में 656 रन बनाए। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 370 मैच में 1560 विकेट लिए थे। उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में 25 सितंबर 1945 में हुआ था।
घूमर में की थी एक्टिंग
बिशन सिंह बेदी इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘घूमर’ में अभिनय करते नजर आए थे। उनके बेटे अंगद बेदी ने भी इस फिल्म में काम किया था।
करियर की झलकियां
-बिशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1966 में डेब्यू किया था।
-बिशन सिंह बेदी ने 1969–70 में कोलकाता टेस्ट में एक पारी के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस मैच में बेदी ने एक पारी में केवल 98 रन देकर 7 विकेट झटके थे।
-पर्थ की पिच पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1977–78 में खेले गए मैच में बेदी ने 194 रन देकर 10 विकेट लिए थे।
-फिरकी के लिए जाने जाने वाले बेदी ने टेस्ट में फिफ्टी भी मारी थी। साल 1976 में कानपुर टेस्ट मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। ये उनकी एकमात्र फिफ्टी थी।
-उन्होंने 22 टेस्ट मैच में कप्तानी भी की थी।

Comment List