इक्वाडोर के नाइट क्लब में बंदूकधारियों ने भीड़ पर की फायरिंग, 8 लोग मरे
तीन अन्य घायल हो गए
इक्वाडोर के पश्चिमी प्रांत गुआयास के सांता लूसिया में एक नाइट क्लब के बाहर बंदूकधारियों के एक समूह ने भीड़ पर गोलीबारी की है।
क्विटो। इक्वाडोर के पश्चिमी प्रांत गुआयास के सांता लूसिया में एक नाइट क्लब के बाहर बंदूकधारियों के एक समूह ने भीड़ पर गोलीबारी की, जिसमें आठ लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बंदूकधारी दो कारों में सवार होकर नाइट क्लब पहुंचे और वहां मौजूद लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मारे गए लोगों में शहर के मेयर उबाल्डो उर्कीजो का भाई जॉर्ज उर्कीजो भी शामिल था।
गुआयास प्रांत में हिसक अपराध में तेजी से वृद्धि देखी गई है। इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ ने आंतरिक अशांति का हवाला देते हुए गुआयास और मनाबी सहित देश के चार प्रांतों में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की थी।
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Dec 2025 19:00:23
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...

Comment List