फिनलैंड में 2 हेलीकॉप्टर की हवा में टक्कर, हादसे में कई लोगों की मौत
सड़क से एक रिपोर्ट मिली
विदेश मंत्रालय की कांसुलर सहायता इकाई के प्रमुख मार्गस सरगलेप ने कहा कि कोई भी नहीं बचा है। फनिश पुलिस पीड़ितों की पहचान करने में जुटी है।
ताल्लिन। ताल्लिन से रवाना हुए 2 नागरिक हेलीकॉप्टर दोपहर में दक्षिण-पश्चिमी फिनलैंड में यूरा एयरफील्ड के पास टकरा गए, जिससे उसमें सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। एस्टोनिया के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की। रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 12:30 बजे के कुछ समय बाद सतकुंता बचाव विभाग को यूरा एयरफील्ड के पास एक सड़क से एक रिपोर्ट मिली कि 2 हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए और गिर गए।
पुलिस ने कहा कि टक्कर के समय 2 चार-सीटर रॉबिन्सन आर44 रेवेन लाइट हेलीकॉप्टरों में 5 लोग सवार थे - एक विमान में 2 और दूसरे में 3न। विदेश मंत्रालय की कांसुलर सहायता इकाई के प्रमुख मार्गस सरगलेप ने कहा कि कोई भी नहीं बचा है। फनिश पुलिस पीड़ितों की पहचान करने में जुटी है। कई एस्टोनियाई मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि मृतकों में एस्टोनियाई व्यवसायी ओलेग सोनाजालग और प्रीत जगंत भी शामिल हैं।
Comment List