इंडियन होने पर पासपोर्ट की जरूरत नहीं : कैमरे में कैद तालिबान सुरक्षाकर्मी का भारत प्रेम, बोला- आप हमारे भाई

चैकपोस्ट पर उनको रोक लिया जाता है

इंडियन होने पर पासपोर्ट की जरूरत नहीं : कैमरे में कैद तालिबान सुरक्षाकर्मी का भारत प्रेम, बोला- आप हमारे भाई

अफगानिस्तान के लोग भारतीयों को इज्जत और सम्मान से देखते हैं। इसकी बानगी सामने आई। सुरक्षाकर्मी ने भारतीय पर्यटक का पासपोर्ट देखने से इनकार किया। आप इंडिया से आए हैं। बेफिक्र घूमिए।

काबुल। भारत और अफगानिस्तान के संबंध दशकों पुराने हैं। खासतौर से दोनों ओर के लोगों के बीच भारत की आजादी के काफी पहले से सद्भाव का रिश्ता रहा है। भारत में अफगानिस्तान के लोग काफी संख्या में शरण लिए हुए हैं तो अफगानी लोग भी अपनी जमीन पर भारतीयों को देखकर खुश होते हैं। अफगानिस्तान के लोग भारतीयों को किस इज्जत और सम्मान से देखते हैं, इसकी बानगी सामने आई है। अफगान तालिबान के एक सुरक्षाकर्मी ने भारतीय पर्यटक का पासपोर्ट तक देखने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि आप इंडिया से आए हैं तो बेफिक्र घूमिए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो एक भारतीय पर्यटक की है, जो बाइक पर अफगानिस्तान में घूम रहे हैं। अफगानिस्तान में काबुल की तरफ एंट्री करते हुए एक चैकपोस्ट पर उनको रोक लिया जाता है। यहां तैनात सुरक्षाकर्मी बाइक सवार से पासपोर्ट जरूरी दस्तावेज मांगता है और पूछता है कि आप कहां जा रहे हैं।

भारत के नाम से पड़ा नरम
तालिबान सुरक्षाकर्मी को बाइक सवार बताता है कि वह भारत से आया है और काबुल जा रहा है। इस पर सुरक्षाकर्मी तुरंत ही बाइक सवार को बैग से पासपोर्ट निकालने से रोक देता है। वह कहता है कि आप भारत से हैं तो फिर कोई कागज मत निकालिए। आप काबुल जाइए और आराम से बेफिक्र होकर घूमिए क्यों आप हमारे भाई हैं। तालिबान सुरक्षाकर्मी इस दौरान सिर्फ बाइक सवार से किसी तरह का कोई दस्तावेज ही नहीं लेता है। बल्कि उनको चाय पीने का भी आॅफर देता है। इस पर बाइक सवार कहता है कि वह रुकेगा नहीं क्योंकि काबुल पहुंचने के लिए देर हो जाएगी। इस पर तालिबान सुरक्षाकर्मी भारत-अफगानिस्तान भाईचारा जिंदाबाद कहते हुए उसको भेजता है।

भारत-अफगानिस्तान संबंध
अगस्त 2021 में अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपनी सेना वापस बुला ली थी। इसके साथ ही काबुल की तत्कालीन सरकार गिर गई और सत्ता में तालिबान की वापसी हो गई थी। इसके बाद कुछ दिन तक भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते ठंडे बस्ते में रहे। हालिया महीनों में भारत के तालिबान सरकार से रिश्ते तेजी से सुधरे हैं। दोनों देश कई मुद्दों पर एक-दूसरे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हालिया दिनों में कई बैठकें दोनों देशों के अफसरों में हुई हैं।

 

Read More श्रीलंका में माचिस फैक्ट्री में लगी आग : अधिकारियों ने तैनात की 10 दमकलें,  आस-पास की इमारतों में फैलने से रोका

Tags: need

Post Comment

Comment List

Latest News

हरिशंकर ढाबे की छत ढही : एक की मौत, मृतक की पहचान के प्रयास जारी हरिशंकर ढाबे की छत ढही : एक की मौत, मृतक की पहचान के प्रयास जारी
हरिशंकर ढाबे की छत गिर गई। रेस्टोरेंट में खाना खा रहे दो लोग दब गए। जिनमें से एक की मौत...
आनंदपाल एनकाउंटर मामले में पुलिस अधिकारियों को राहत, डीजे जोधपुर महानगर ने हत्या का मुकदमा चलाने का एसीजेएम का आदेश किया निरस्त
आगे बढ़ो राजस्थान, जीत लो सारा हिन्दुस्तान : खम्मा-घणी होंगे केआईयूजी के शुभंकर, भव्य समारोह में लोगो, जर्सी और एंथम भी जारी
एसीबी की कार्रवाई : कनिष्ठ अभियंता ढाई हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सोलर मीटर जारी करने की एवज मांगी थी घूस
गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक रेलसेवा एलएचबी रैक से होगी संचालित, जानें समयसारणी
दिल्ली में वायु गुणवत्ता में गिरावट : सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा से पराली जलाने पर कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट, कहा- सरकार नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों पर दें रिपोर्ट
शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स 595 अंक उछला