एनडीए की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले पीएम : विपक्ष ने अपने पैर ही पत्थर पर मार लिए- मोदी
ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी का सम्मान
बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर ऑपरेशन सिंदूर और महादेव में भारतीय सेनाओं की वीरता और नेतृत्व की प्रशंसा की गई।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष और खासतौर पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। मोदी ने कहा कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को प्रभावी रूप से संसद में प्रस्तुत किया, लेकिन विपक्ष ने इस मुद्दे पर बहस की मांग कर खुद ही 'सेल्फ गोल' कर लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करके बड़ी गलती कर दी, ये तो खुद अपना पैर पत्थर पर मारने वाली बात है, ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा जो रोज अपना नुकसान करवाता हैए ये हमारा फील्ड है, भगवान हमारे साथ है। मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर तंज कसते हुए कहा कि वो कुछ भी बोलते रहते हैं। उन्होंने बचपना किया, सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई, देश ने उनका बचपना देख लिया, अहंकार की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने उनके नेता को लताड़ा।
ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी का सम्मान
संसद भवन परिसर में हुई एनडीए संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर मोदी का सम्मान किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर एनडीए सांसदों ने हर-हर महादेव और भारत माता की जय के नारे लगाए।
भारतीय सेनाओं की वीरता और नेतृत्व की प्रशंसा
बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर ऑपरेशन सिंदूर और महादेव में भारतीय सेनाओं की वीरता और नेतृत्व की प्रशंसा की गई। प्रस्ताव में कहा गया कि भारत आतंकवाद को न भूलता है और न माफ करता है, सैन्य शक्ति और मजबूत नेतृत्व के जरिए इंसाफ हुआ है। प्रस्ताव में अमेरिका द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार द रेजिस्टेंस फ्रंट को विदेशी आतंकी संगठन और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने की सराहना की गई। इसके साथ ही ब्रिक्स समिट में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की निंदा करने वाले संयुक्त वक्तव्य को भारत की कूटनीतिक जीत बताया गया।

Comment List